मेहुल कार्ड्स शटर का ताला खोलकर चोरी …. गल्ले से नगदी 5000 पार…. सीसीटीवी व कंप्यूटर के काटे गए वायर… महंगे कार्ड्स को फ़ाड़ कर पहुंचाया गया नुकसान….

IMG_20230319_114252.jpg

भिलाई नगर 19 मार्च 2023 :! शहर की सबसे पुरानी विश्वसनीय कार्ड सेंटर मेहुल कार्डस आकाशगंगा में चोरी की वारदात से सनसनी फैल गई चोरों ने बकायदा शटर का ताला खोलकर सीसीटीवी के वायर को काटकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है सुपेला पुलिस ने शिकायत पर से जांच प्रारंभ कर दी है

दुकान संचालक सचिन मेहुल ने बताया कि सुबह जब दुकान का शक ताला खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि अंदर सभी सामान बिखरे हुए हैं संचालक के अनुसार चोरी की इस वारदात की जानकारी सुबह दुकान खोलने पर हुई तत्काल पुलिस को सूचित किया गया सुपेला पुलिस की टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और वस्तुस्थिति से अवगत होने के उपरांत मामले की विवेचना प्रारंभ कर दी है चोरों ने दुकान में काफी नुकसान पहुंचाया है इस दौरान चोरों के पैर के फुटेज भी दुकान में मिले हैं लगभग गल्ले से ₹5000 की राशि वह कुछ चांदी के सिक्के जहां पर जहां हाथ साफ कर दिया गया है वही दुकान में रखे चेक बुक को तहस-नहस कर दिए गए दुकान की तलाशी ली इस दौरान दुकान में रखे कंप्यूटर प्रिंटर के वायर को काटकर नुकसान पहुंचाया गया है दुकान संचालक के अनुसार चोरों ने दुकान में घुसते ही पहले पावर सप्लाई बंद किया और सीसीटीवी में फुटेज ना आ जाए इसके लिए उन्होंने कंप्यूटर व सीसीटीवी के वायर को काट दिया

वही दुकान के सारे को तोड़फोड़ कर दी गई है दुकान के संचालक सचिन मेहुल ने बताया कि चोरों ने मुख्य द्वार का ताला खोलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है वारदात के उपरांत दुकान का ताला बंद कर चलते बने हैं दुकान में घुसते ही मीटर का स्विच ऑफ कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है दुकान में मिले फुटेज के अनुसार अपराधी एक से अधिक हो सकता है दुकान संचालक के अनुसार रेलवे फाटक की तरफ के आसपास रात्रि में पूरा हो जाता है रात्रि 10:00 बजे के बाद दुकान में दुकान के पोर्च में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है

जो रात में बैठकर नशे का सेवन करते हैं और अनैतिक कार्यों में लगे रहते हैं दुकान संचालक के अनुसार चोरों ने पूरी दुकान की तलाशी ली है कार्ड को निकाल निकाल कर बिखेर दिया है दरवाजों की तोड़फोड़ कर उसकी तलाशी लेकर समान को बाहर दिखेगा दिखे दिया है फिलहाल सुपेला पुलिस शिकायत दर्ज कर मामले की तफ्तीश कर रही है


scroll to top