बीएसपी टाउनशिप में चोरी, आरोपियों पर कार्रवाई के लिए भाजपाइयों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

WhatsApp-Image-2023-05-27-at-11.33.56.jpg

भिलाई नगर 27 मई 2023। बीएसपी टाउनशिप में लगातार लोहा चोरी के बढ़ते मामलों में आरोपियों पर कार्रवाई करने भाजपा प्रतिनिधिमण्डल ने आज एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव से भेंटकर ज्ञापन सौंपा।

पूर्व पार्षद जे. श्रीनिवास राव के नेतृत्व में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमण्डल ने एसपी से भेंट कर बताया सत्ताधारी पार्टी से जुड़े लोगों द्वारा सेक्टर -2, सेक्टर -4 समेत आसपास के क्षेत्रों में लोहा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रतिनिधिमण्डल ने आरोपियों का नाम उजागर कर उन पर जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

पूर्व पार्षद जे. श्रीनिवास राव ने बताया कि बीएसपी टाउनशिप में विगत कुछ महीनों से लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं, जिसमें चोरों द्वारा लोहा चोरी किया जा रहा है। इसमें बीएसपी एवं निगम द्वारा लगाये गये लोहे के सामान जैसे खम्भे, कचरा ड्रम सहित लोगों के घरों में रखे लोहे के सामने भी शामिल हैं।

इससे शासकीय संपत्ति के साथ ही आमजनों को भी आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है। इस संबंध में गत दिनों पुलिस अधीक्षक द्वारा इस कार्य में संलिप्त पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई की गई है लेकिन इसका मुख्य आरोपी सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा नेता अपनी राजनीतिक पहुंच के चलते अब भी गिरफ्त से बाहर है।

श्री राव ने इस संबंध में पुलिस अधीक्षक से आरोपी का नाम उजागर कर उस पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने की मांग की है।

इस दौरान मुख्य रूप से पार्षद श्रीमती शकुंतला साहू, श्रीमती ईश्वरी नेताम, प्रशांत पाण्डेय, पूर्व पार्षद जे. कोरमा राव, रिंकू साहू, सुरेशचंद, शेख बाबर, अशोक यादव, कन्हैया, रज्जू सिंह बग्गा, श्रीमती पार्वती साहू, हरीश यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे।


scroll to top