भिलाई नगर 4 जुलाई 2023:- भिलाई दुर्ग में कई ऐसे विक्षिप्त व्यक्ति मिलते हैं जो अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं और रोड पर यूं ही घूमते रहते हैं जिनके परिजनों का कोई अता पता नहीं जिससे आम जनमानस को भी तकलीफ होती है भिलाई में मौर्य टॉकीज के नजदीक एक विक्षिप्त 2 दिन से घूम कर लोगों से मारपीट कर रहा था और किसी की भी बाइक को चालू करके गिरा दे रहा था इस घटना की जानकारी भाजपा नेता शारदा गुप्ता स्थानीय व्यापारियों ने दिया उन्होंने तत्काल सुपेला थाना प्रभारी को सूचना दी सुपेला थाना प्रभारी ने इस घटना की सूचना 112 में की मगर 112 के सिपाहियों ने कहा कि मानसिक संतुलन खोए हुए व्यक्तियों को कहां ले जाएं पुलिस का कार्य यह नहीं है

पुलिस का कार्य अपराध को रोकना है इसके पश्चात श्री गुप्ता ने शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज के प्रबंधन से बात की गई मगर वहां के प्रबंधन ने बिना विक्षिप्त व्यक्ति के परिजनों के बगैर भर्ती लेने से मना किया इसके बाद शारदा गुप्ता ने फिल फाउंडेशन सेक्टर 3 में भी जाकर संपर्क किया मगर वहां के पदाधिकारियों ने कहा कि हमारे यहां अभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की कमी के कारण अभी हम 5 तारीख तक सेवा देने में उपलब्ध नहीं है।


फिर श्री गुप्ता ने जिला चिकित्सालय के प्रभारी जेपी मेश्राम से सहयोग मांगा मगर डॉक्टर मेश्राम ने कहा कि हमारे यहां इसकी सुविधा उपलब्ध नहीं है इसकी सुविधा बिलासपुर में है आप पुलिस के सहयोग से विक्षिप्त व्यक्ति को न्यायालय में आवेदन देकर बिलासपुर रवाना किया जाता है इतने सारे फॉर्मेलिटी को कहां कोई कर सकेगा शारदा गुप्ता ने पुनः सुपेला थाना प्रभारी को सहयोग के लिए निवेदन किया थाना प्रभारी के सहयोग से मानसिक संतुलन खोए हुए युवक को आगे की कार्रवाई हेतु ले जाया गया।
भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मांग की गई कि भिलाई दुर्ग में विक्षिप्त व्यक्तियों के लिए एक स्थान बनाया जाना चाहिए जहा डॉक्टरों द्वारा उन्हें निशुल्क इलाज किया जाय जिससे आम जनमानस को राहत प्रदान हो सके।