बीजापुर 10 फरवरी 2025:- रविवार को बीजापुर के नेशनल पार्क में अब तक के सबसे बड़े हमले में शहीद हुए जवानो को श्रद्धांजलि देने डीजीपी अरुण देव गौतम बीजापुर पहुंचे जहाँ उन्होंने शहीद जवान नरेश कुमार धुर्व और वसित कुमार रावटे को श्रद्धांजलि दी।


मुठभेड़ कि जानकारी देते हुए में डीजीपी अरुण देव गौतम ने कहा कि बस्तर में अब नक्सलियों की आराम करने के लिए अब कोई भी जगह नहीं बची है। जो बचे है हथियारबंद गिरोह है उनके खिलाफ भी अभियान तेज किया जाएगा। डीजीपी ने कहा कि हमारे शहीद जवानों ने ऑपरेशन में बहादुरी से लड़ा।





इंद्रावती नेशनल पार्क का वह इलाका काफी कठिन है। निर्जन इलाके में जहां जाना भी मुश्किल होता है जवानों ने घुसकर बड़ा ऑपरेशन किया और 31 नक्सलियों को मार गिराया हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन और भी तेज होगा। जो बचे हथियार बंद है, गिरोह में नजर आएंगे उन पर भी कार्रवाई होगी। हमारे जवानों की शहादत जवानों के साथ-साथ नक्सल उन्मूलन में प्रेरणा देगी।


इसके अलावा नक्सलियों की किसी भी तरह की एक्टिविटी से निपटने पुलिस पूरी तरह से तैयार है वह चाहे नक्सलियों की देशी हथियार बनाने की फैक्ट्री क्यों ना हो, हर हरकत से निपटने के लिए पुलिस तैयार है।


