भिलाई नगर 10 अक्टूबर 2022:! भारतीय इस्पात प्राधिकरण(सेल) के गैर अधिकारी वर्ग के कर्मचारियो के एक्सग्रेसिया (बोनस) को लेकर आज फिर से 10/10/2022 (सोमवार) को नयी दिल्ली मे नेशनल ज्वाइंट कमिटी फाॅर स्टील (एनजेसीएस) कोर कमिटी की बैठक हुई।अगली बैठक 18 अक्टूबर 2022
आज बोनस की बैठक सभी संगठन के प्रतिनिधि एवं प्रबंधन की सभी पहलू परचर्चा हुई प्रबंधन की ओर से बोनस की राशि पिछली बार 26000 से बढ़कर 29400 तक सिमट गई वही ट्रेड यूनियन की ओर से 45000 से 1000 कम होकर 44000 तक नीचे उतरी बैठक बेनतीजा रही अगली बैठक 18 अक्टूबर 2022 की तिथि तय की गई










इससे पूर्व पिछले महीने 19 और 24 सितम्बर की दो बैठको मे कोई निर्णय नही हो सका था।24 सितम्बर की बैठक मे पांचो युनियनो ने एकमत से आखिरी पेशकश के रूप मे 45000/- रूपए की मांग रखी थी, मगर प्रबंधन 26200/- से आगे बढ़ने को तैयार नहीं थी।इसी कारण बैठक बेनतीजा समाप्त हो गयी थी। हिन्द मजदूर सभा की ओर से मीटिंग मे शिरकत कर रहे स्टील, मेटल एण्ड इंजीनियरिंग वर्कस फेडरेशन ऑफ इंडिया (एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस श्री संजय बढावकर एवम् क्रान्तिकारी








इस्पात मजदूर संघ (एच.एम.एस) के महामंत्री सह सदस्य एनजेसीएस श्री राजेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से आज की मीटिंग की जानकारी देते हुए कहा कि कहा कि दिन भर के खींचा- तानी के बाद भी प्रबंधन 28000/- रूपए और 1400/- रूपए प्रॉफिट के मद अलग से यानि कुल 29400/-रूपए, आखिर मे अड़ी रही,मगर पांचो युनियनो ने एकमत से 45000/- रूपए से नीचे आने को तैयार नहीं हुई।अन्ततः मीटिंग एक बार फिर प्रबंधन के अड़ियल रवैए के कारण बेनतीजा रही।अब तक अगली मीटिंग की कोई तारीख नहीं रखी गई है।

