सेक्टर 5 के बालाजी और गणेश मंदिर में चोरों ने बोला धावा
00 ताला तोड़ने की आवाज पर चौकीदार के जगाने से टली बड़ी वारदात
00 मंदिर समितियों की सूचना पर चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

भिलाई नगर 18 दिसंबर 2025:- असामाजिक तत्वों की करतूतों से अब भगवान के घर भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। इस्पात नगरी और इसके आसपास के मंदिरों को निशाना बनाकर चोरी की घटनाएं बढ़ती नजर आ रही हैं। बीते 16 दिसंबर की रात सेक्टर-5 क्षेत्र में स्थित बालाजी मंदिर सेक्टर 5 और गणेश मंदिर में चोरों ने ताले तोड़कर घुसने का प्रयास किया। ताला टूटने की आवाज पर चौकीदार के जागने से चोरी की बड़ी वारदात टल गई। दोनों ही मंदिर समितियों की शिकायत पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर की देर रात अज्ञात चोर मंदिर परिसर के मुख्य द्वार तक पहुंचे और वहां लगे ताले को तोड़ने का प्रयास करने लगे। इसी दौरान ताले से आवाज आने पर वहां तैनात चौकीदार की नींद खुल गई। चौकीदार ने तुरंत हल्ला मचाया, जिससे घबराकर चोर मौके से भाग खड़े हुए। चौकीदार की तत्परता के कारण मंदिर में रखी दान पेटियों और पूजा सामग्री सुरक्षित बच गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी क्षेत्र में पहले भी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। बताया जा रहा है कि कंच कामाक्षी मंदिर ,सेक्टर 5 में कुछ समय पहले इसी तरह की चोरी की वारदात हुई थी। इससे साफ है कि सेक्टर-5 के मंदिर चोरों के निशाने पर हैं और सुनियोजित तरीके से रेकी कर वारदात को अंजाम देने की कोशिश की जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही मंदिर समितियों ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। बालाजी मंदिर और गणेश मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में सीसीटीवी फुटेज में केवल एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आ रहा है, जिसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
पुलिस का मानना है कि आरोपी आसपास के क्षेत्र का ही हो सकता है और पहले भी इलाके की गतिविधियों पर नजर रखता रहा होगा। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध के हुलिए और गतिविधियों की समीक्षा की जा रही है। आसपास के अन्य कैमरों की रिकार्डिंग भी जुटाई जा रही है ताकि आरोपी की आवाजाही का पूरा रूट सामने आ सके। इसके साथ ही रात्रि गश्त बढ़ाने और संवेदनशील धार्मिक स्थलों पर अतिरिक्त निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।
00 तीन पहले सुपेला के मंदिर में हुई थी चोरी
तीन दिन पहले ही सुपेला नेहरू भवन रोड स्थित काली मंदिर में ताला तोड़कर घुसे चोर ने दान पेटी से नगदी चुरा ली। मंदिर में काली माता के त्रिशूल से दानपेटी का ताला तोड़कर रुपए चुरा लिए गए। दान पेटी पांच साल से खुला नहीं था। लिहाजा उसमें देढ़ से दो लाख रुपए की राशि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। सोमवार की सुबह पुजारी शिव पूजन शुक्ला के मंदिर पहुंचने पर चोरों की करतूत का पता चला। पुजारी शुक्ला ने सुपेला पुलिस को सूचना दी। सुपेला पुलिस अज्ञात चोरों की पतासाजी में जुटी हुई है। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालने के बावजूद चोरों का पता नहीं चल पाया है। इस बीच सेक्टर 5 के बालाजी और गणेश मंदिर में चोरी का प्रयास होना असामाजिक तत्वों के बुलंद हौसले को बयां कर रहा है।





