दुर्ग 07 फरवरी 2023 :! शहर के ओल्ड आदर्श नगर में पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार और शहर के बड़े कांट्रेक्टर में सुमार पंकज राठी के घर में करोड़ों की चोरी हुई है। घर के सभी लोग बृजमोहन अग्रवाल के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए रायपुर गए हुए थे। सूने मकान से चोरों ने डेढ किलो सोना, 15 किलो चांदी और 10 लाख रुपए नगद सहित लगभग एक करोड़ रुपए की चोरी हुई है। चर्चा है कि सोना देढ़ किलो से अधिक चोरी हुई है। लेकिन एफआईआर में 10 लाख रुपए नकद सहित सोने चांदी के आभूषण चोरी होने का उल्लेख किया गया है। राठी परिवार के परिजनों के अनुसार चोरी में भारी मात्रा में जेवरात व नगदी जाने की घटना घटित हुई है परिजनों के अनुसार लगभग डेढ़ करोड़ रुपए से अधिक के सोने चांदी के जेवरात और नकदी पर चोरों ने हाथ साफ किया है चोरों ने सूने मकान के ताला व कुंडी तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है
पद्मनाभपुर थाना पुलिस सहित साइबर टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। लेकिन पंकज राठी और उसके घर के आसपास सीसीटीवी कैमरा नहीं लगे होने से पुलिस को आरोपियों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है।पंकज राठी रोड कॉन्ट्रैक्टर हैं। उनके साले की शादी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के साथ 6 फरवरी को संपन्न हुई है। परिवार 5 फरवरी को दुर्ग से रायपुर के लिए निकला था। उन्हें वहां से मंगलवार सुबह को कॉल आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। जब वे घर पहुंचे, तो सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा हुआ पड़ा था।
पंकज राठी ने कहा कि उनके घर से सोने-चांदी और 10 लाख नगद समेत करीब एक करोड़ की चोरी हुई है। इधर एसपी डा. अभिषेक पल्लव कहा कि कई बार कहने के बावजूद परिवार और मोहल्लेवालों ने सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए। इस घटना की जांच करने आए एसपी ने जल्दी ही शहर में 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दो पेट्रोलिंग टीम भी लगाई जाएगी, साथ ही आदर्श नगर और विद्युत नगर में पुलिस सहायता केंद्र भी खोला जाएगा। पुलिस ने 7 मोहल्ला और 4 व्यापारी समिति का गठन किया है, जो मोहल्लेवासियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने को लेकर प्रेरित करेंगे।
पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक पल्लव ने दावा किया है कि चोरी केस मामले का जल्द ही खुलासा किया जाएगा आसपास के क्षेत्र में लगे कुछ संदिग्ध सीसीटीवी संदीप सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि घर पर एवं आसपास के क्षेत्र में सीसीटीवी लगवाए और लगवाने में मदद करें भागीरथ भारी रकम वह सोने चांदी के जेवरात जहां तक हो बैंक के लॉकर में ही रखें घर से बाहर कहीं भी जाएं तो घर की सुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड अवश्य रखे जाएं और आसपास के लोगों को अपने बाहर जाने की जानकारी जरूर अवगत कराते हुए उन्हें घर की सुरक्षा के लिए सतर्क भी करें