अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन के लिए लोगो स्पर्धा में धनंजय कुमार मेश्राम को तृतीय पुरस्कार

IMG_20230826_223841.jpg

भिलाई नगर 26 अगस्त 2023 :- राजभाषा हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी दिवस एवं तृतीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन का आयोजन, आगामी 14 एवं 15 सितंबर 2023 को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी, पुणे, महाराष्ट्र में किया जा रहा है।

उक्त आयोजन के लिए भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर प्रतीक चिह्न (लोगो) डिज़ाइन स्पर्धा आयोजित की गई थी, जिसमें देश भर के प्रतिभागियों ने भाग लिया।

‘लोगो’ हेतु गठित चयन समिति द्वारा सर्वसम्मति से सुश्री रेनु कैंथ, अधीक्षक, सी.बी.एस.ई. हेड क्वार्टर, प्रीत विहार, दिल्ली द्वारा निर्मित लोगो (प्रतीक चिह्न) का चयन प्रथम स्थान के लिए चयन किया गया। प्रथम विजेता को रु. 5000 की राशि व प्रमाण पत्र दिया जाएगा। साथ ही चयनित लोगो का प्रयोग पुणे, महाराष्ट्र में होने जा रहे सम्मेलन के दौरान किया जाएगा।

चयन समिति द्वारा द्वितीय स्थान के लिए श्री आर.एस. ओझा, गेल गैस लिमिटेड, देवास तथा तृतीय स्थान के लिए श्री धनंजय कुमार मेश्राम, वरिष्ठ स्टाफ सहायक, राजभाषा विभाग, भिलाई इस्पात संयंत्र, का चयन किया गया। द्वितीय तथा तृतीय विजेता को पुरस्कार स्वरूप रु. 4000/- एवं रु. 3000/- की राशि व प्रमाण पत्र दिया जाएगा।

इस क्रम में उल्लेखनीय है कि, यह लगातार दूसरा वर्ष है, जब श्री धनंजय कुमार मेश्राम द्वारा डिज़ाइन किए गए लोगो को इस राष्ट्रीय स्तर की प्रतिष्ठित स्पर्धा में पुरस्कार मिलने जा रहा है। विगत वर्ष 2023 में हिंदी दिवस तथा द्वितीय अखिल भारतीय राजभाषा सम्मेलन, सूरत के लिए आयोजित इसी स्पर्धा में श्री धनंजय कुमार मेश्राम द्वारा निर्मित लोगो को का चयन द्वितीय स्थान के लिए किया गया था।

22 अगस्त 2023 को भिलाई इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विकास केंद्र में संपन्न नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग की 57वीं छमाही बैठक एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में श्री धनंजय कुमार मेश्राम को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सहायक निदेशक (कार्यान्वयन) एवं कार्यालयाध्यक्ष,

भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, क्षेत्रीय कार्यान्वयन कार्यालय (मध्य), भोपाल श्री हरीश सिंह चौहान ने श्री धनंजय कुमार मेश्राम को बधाइयाँ देते हुए कहा कि, अब उन्हें मेन्टर की भूमिका में आकर अन्य साथियों को भी लोगो डिज़ाइन करना सिखाना चाहिए, ताकि इस विधा में और लोग भी आगे आएँ।

निदेशक प्रभारी, भिलाई इस्पात संयंत्र एवं अध्यक्ष, नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, श्री अनिर्बान दास गुप्ता ने श्री मेश्राम की सराहना करते हुए उन्हें बधाइयाँ दीं।

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) सुश्री निशा सोनी ने श्री मेश्राम की उपलब्धि को अत्यंत गौरवशाली बताते हुए बधाइयाँ दीं। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति, भिलाई-दुर्ग के समस्त सदस्य संस्थानों ने भी श्री मेश्राम को अखिल भारतीय स्तर की स्पर्धा में पुरस्कार के लिए बधाई दी है।


scroll to top