अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही….
● अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली
सफलता
● आरोपी के कब्जे से लगभग 11 लीटर कच्ची
महुआ शराब किया गया बरामद
● आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध धारा
34(2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
● आरोपी थाना जांजगीर का निगरानी बदमाश है इसके विरुद्ध कई आपराधिक मामले पंजीबद्ध है

IMG-20230122-WA0230.jpg


जांजगीर चांपा 22 जनवरी 2023 : अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी को गिरफ्तार करने में जांजगीर पुलिस को मिली सफलता आरोपी के कब्जे से लगभग 11 लीटर कच्ची महुआ शराब किया गया बरामद आरोपी अविनाश यादव के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी के तहत की जा रही है कार्रवाई।


मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अविनाश उर्फ टीपू यादव उम्र 32 वर्ष निवासी तलवा पारा जांजगीर बिक्री हेतु हाथ भट्टी का बना महुआ शराब रखा है जिस पर जांजगीर पुलिस पार्टी द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जिस पर आरोपी के कब्जे से करीबन 11 लीटर हाथ भट्टी का बना महुआ शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।


आरोपी थाना जांजगीर क्षेत्र का निगरानी बदमाश है, इसके विरुद्ध चोरी नकबजनी सहित अन्य मामले दर्ज हैं ।आरोपी को न्यायालय पेश किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही में उपनिरीक्षक बी पी तिवारी , आरक्षक सीताराम सूर्यवंशी एवं दिलीप सिंह का विशेष योगदान रहा।


scroll to top