भिलाई नगर 14 फरवरी 2023। भिलाई इस्पात संयंत्र में आज हादसों का दिन रहा सुबह दोपहर वह शाम को हुए तीन अलग हादसों में दो ठेका श्रमिक घायल हुए हैं जिन का इलाज सेक्टर 9 चिकित्सालय व एम्स रायपुर में जारी है आज के हादसों से ब्लैक पास शायद प्रबंधन भी चिंता ग्रस्त है वही श्रमिक यूनियनों ने संयंत्र प्रबंधन को दुर्घटनाओं के लिए जिम्मेदार बताया है बीएसपी मैं आज हादसों का दिन रहा सुबह रेल मिल, दोपहर में एसपी-2 और शाम होते-होते यूनिवर्सल रेल मिल में हादसा हो गया है। आज के तीनों दुर्घटनाओं में भिलाई स्पात संयंत्र प्रबंधन को बहुत ज्यादा नुकसान नहीं उठाना पड़ा है लेकिन युवा रैम में में रेल पटरी की ढलाई के दौरान रोलिंग टेबल से 130 मीटर लंबी रेल पटरी छटक गई। दहकती हुई रेल पटरी टेबल से बाहर निकल गई। आसपास ग्रीस और आयल होने की वजह से आग लगी। जिस समय रहते फायर ब्रिगेड में बुझा दिया बीएसपी प्रबंधन ने तीनों हादसों के जांच के आदेश दे दिए हैं
आज मंगलवार का दिन संयंत्र में हादसों का दिन रहा दोपहर में SP 2 और शाम होते होते यूनिवर्सल रेल मिल में हादसा ने प्रबंधन की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी यूनिवर्सल में रेल पटरी की रोलिंग टेबल से 130 मीटर टेबल से रेल पटरी जलेबी की तरह टेबल से बाहर आ गई आसपास आयल गिरे होने की वजह से उसमें आग लग गई जिसे समय रहते फायर ब्रिगेड बुझा दिया तीनों हादसे में जहां दो ठेका श्रमिक घायल हुए हैं इनमें से एक का उपचार सेक्टर 9 चिकित्सालय में वह दूसरे का उपचार एम्स रायपुर में जारी है हादसे के बाद श्रमिक यूनियनों के प्रतिनिधियों ने अस्पताल और घटनास्थल पर पहुंचकर प्रबंधन के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर की।
सेक्टर-9 हॉस्पिटल में जख्मी ठेका मजदूर विनय मौर्या का प्राथमिक इलाज किया गया। जहां चिकित्सकों ने एम्स रेफर करने की बात कही। इसको लेकर कुछ श्रमिक नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई। अंदरुनी जख्म से पैर काटने की नौबत आ रही है। इसलिए रेफर करना जरूरी है। कहासुनी और बहस के बाद मजदूर को रायपुर एम्स रेफर कर दिया गया है। रेल मिल एक्सीडेंट की तरफ पूरा अमला जुटा रहा। दूसरी तरफ सिंटरिंग प्लांट यानी एसपी-3 से भी एक हादसे की खबर आ गई। यहां आग बुझाते समय एक ठेका मजदूर बी. विक्की जख्मी हो गया है। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वहीं, रेल मिल हादसे में जख्मी विनय मौर्या को सेक्टर-9 हॉस्पिटल से एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है। एक पैर मशीन कपलिंग में फंसने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।
रेल मिल एक्सीडेंट की तरफ पूरा अमला जुटा रहा। दूसरी तरफ सिंटरिंग प्लांट यानी एसपी-3 से भी एक हादसे की खबर आ गई। यहां आग बुझाते समय एक ठेका मजदूर बी. विक्की जख्मी हो गया है। मेन मेडिकल पोस्ट में प्राथमिक उपचार के बाद सेक्टर-9 हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया है। वहीं, रेल मिल हादसे में जख्मी विनय मौर्या को सेक्टर-9 हॉस्पिटल से एम्स रायपुर रेफर कर दिया गया है। एक पैर मशीन कपलिंग में फंसने की वजह से गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।