संगम में नहाती महिलाओं के वीडियो अपलोड करने में तीन गिरफ्तार…

IMG-20250222-WA0864.jpg

संगम में नहाती महिलाओं के वीडियो अपलोड करने में तीन गिरफ्तार

प्रयागराज/अहमदाबाद 22 फरवरी 2025:- राजकोट स्थित एक अस्पताल में महिलाओं के चेकअप के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किए जाने के मामले की जांच में जुटी गुजरात पुलिस ने तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनमें प्रयागराज के मांडा का चंद्रप्रकाश फूलचंद, महाराष्ट्र के लातूर का प्रज्वल अशोक तेली और सांगली का प्रज राजेंद्र पाटिल है। तीनों पर यूट्यूब और टेलीग्राम पर महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो बेचकर पैसे कमाने का आरोप है।

वहीं, चंद्रप्रकाश के यूट्यूब चैनल पर महाकुंभ में महिलाओं के स्नान करने व कपड़े बदलने के कुछ वीडियो व तस्वीरें मिली हैं। छानबीन के दौरान सामने आया कि चंद्रप्रकाश के चैनल टेलीग्राम ग्रुप पर दो-दो हजार में बेचते थे फुटेज : अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने कबूल किया

कि उन्होंने अस्पतालों व अन्य सार्वजनिक स्थानों से अवैध तरीके से सीसीटीवी फुटेज हासिल किए। फिर इन्हें दो-दो हजार रुपये में टेलीग्राम चैनल पर क्यूआर कोड फॉर्मेट में बेचा। महाकुंभ के 55 से 60 वीडियो अपलोड किए गए थे।


scroll to top