इस्पात नगरी भिलाई में तीन दिवसीय राष्ट्रीय पल्स पोलियो कार्यक्रम का शुभारंभ….

IMG-20240303-WA1325.jpg


भिलाईनगर 3 मार्च 2024 :- इस्पात नगरी, भिलाई में आज 3 मार्च, 2024 को राष्ट्रीय पल्स पोलियों के 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ सेक्टर 9 चौक में स्थापित पल्स पोलियों सेंटर में किया गया।


इस अवसर पर दुर्ग के  सांसद श्री विजय बघेल, भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार, पं जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र के प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ रवींद्रनाथ एम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ कौशलेंद्र ठाकुर ने 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को पल्स पोलियों की दवा पिलाकर इस राष्ट्रीय आयोजन की शुरुआत की।


इस अवसर संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय सेक्टर 9 के चिकित्सक समेत अन्य मेडिकल स्टॉफ व बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे।
पल्स पोलियो का टीका टाउनशिप के सभी बीएसपी स्कूलों में 0-5 वर्षो के बच्चो को निशुल्क पिलाया जाएगा।


पोलियो उन्मूलन अंतर्गत राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस अर्थात पल्स पोलियो अभियान का आयोजन राज्य में 3 से 5 मार्च, 2024 तक किया जाएगा। अभियान के पहले दिन बूथ के माध्यम से तथा दूसरे एवं तीसरे दिन गृह भ्रमण कर 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी।


scroll to top