बाइक पर सवार तीन दोस्त खड़ी पिकअप से जा भिड़े, दो की मौत….. आधी रात को पावर हाउस स्टेशन के ठीक पहले बड़ा हादसा…. पिकअप से भिड़ने से पहले जिस राहगीर को ठोका उसकी हालत नाजुक….

IMG_20250419_142207.jpg

बाइक पर सवार तीन दोस्त खड़ी पिकअप से जा भिड़े, दो की मौत 00 आधी रात को पावर हाउस स्टेशन के ठीक पहले बड़ा हादसा 00 पिकअप से भिड़ने से पहले जिसे ठोका उसकी हालत नाजुक…..

भिलाईनगर 19 अप्रैल 2025:-  देर रात फोरलेन सड़क पर भिलाई पावर हाउस में हुए सड़क हादसे में दो दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं तीसरे दोस्त की हालत खतरे से बाहर है। तीनों दोस्त एक बाइक पर सवार होकर सुपेला से खुर्सीपार की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहे एक शख्स को ठोकर मारने के बाद बाइक सवार सड़क पर खड़ी पिकअप से जा भिड़े। जिस शख्स को बाइक सवारों ने ठोकर मारा, उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।


यह हादसा सुपेला से पावर हाउस की दिशा में रेलवे स्टेशन से थोड़ा पहले जगदंबा स्वीट्स के पास शुक्रवार देर रात पौने 12 बजे के आसपास की बताई जा रही है। मृतकों में जय बंसोड पिता प्रकाश बंसोड ( 19 वर्ष ) प्रमोद किराना स्टोर्स के पास गौतम नगर सुपेला और हर्ष मेश्राम पिता प्रदीप मेश्राम ( 16 वर्ष ) कृष्णा कबाड़ी के पास गौतम नगर सुपेला हैं। बाइक सवार तीसरा दोस्त लक्ष्मी मार्केट सुपेला खटाल बस्ती निवासी आदित्य चौहान ( 17 वर्ष ) घायल हुआ है।

रात में ही छावनी थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को सुपेला स्थित मरच्यूरी में रखवा दिया था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक क्रमांक सीजी 07 एलसी 6476 में सवार तीन दोस्त तेज रफ्तार से जा रहे थे। जगदम्बा स्वीट्स के सामने सड़क पार कर रहे शख्स को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे खड़ी पिकअप क्रमांक सीजी 07 सीए 0631 से टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सड़क पार कर रहा शख्स गंभीर रूप से घायल है।

बाइक सवार आदित्य चौहान चोटिल हुआ। जिसे प्रारंभिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। बताया जा रहा है तीनों दोस्तों को रील बनाकर इंस्ट्राग्राम में अपलोड करने का शौक था। इसी शौक के चलते वे तीनों कल रात बाइक में निकले थे। बाइक को हर्ष मेश्राम चला रहा था। जय और आदित्य पीछे बैठे थे।

बाइक काफी रफ्तार में थी और इस दौरान जगदंबा स्वीट्स के पास सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को ठोकर मारते हुए किनारे खड़ी पिकअप से टकराई। इसके बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए। बाइक सवार दोस्तों ने पिकअप से टकराने से पहले सड़क पार कर रहे जिस शख्स को ठोका है, उसे भी सुपेला के लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल लाया गया था। लेकिन सिर पर गंभीर चोट होने से उसे जिला अस्पताल रिफर किया गया है। फिलहाल इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर रही है। छावनी के नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने घटना की पुष्टि की है।


scroll to top