रायपुर 17 जुलाई 2023 राजधानी रायपुर पुलिस को चुनौती देते हुए बाइक सवार दो युवकों ने उठाई गिरी की तीन वारदातों को अंजाम दिया और चलते बने पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है पुलिस का दावा है कि आरोपी शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे सड़क पर लगे कैमरों में ये बदमाश कैप्चर हुए हैं। इन्हें पुलिस ढूंढ रही है। रायपुर में सोमवार के दिन बैक टू बैक शहर के अलग-अलग इलाकों में बदमाशों उठाईगिरी की है। दो बाइक सवारों ने घूम-घूमकर लोगों को अपना निशाना बनाया है। सरस्वती नगर इलाके से 40 हजार और देवेंद्र नगर इलाके से 2 लाख रुपयों से भरा बैग बदमाशों ने लोगों से छीना और भाग गए।
शहर के कोतवाली इलाके में भी एक युवक को इसी तरह बदमाशों ने शिकार बनाया और कांड कर दिया। हालांकि यहां से कितने रुपए बदमाश ले गए इसका पता पुलिस लगा रही है। रायपुर के प्रमुख इलाकों में पुलिस ने जांच शुरू की है। पेट्रोलिंग टीम और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। हर शख्स पर निगरानी रखी जा रही है बैग्स की तलाशी ली जा रही है।
पुलिस ने सरस्वती नगर इलाके में हुई वारदात के बाद एक CCTV फुटेज हासिल किया है। इसमें दो बाइक सवार रास्ते से गुजरते दिख रहे है। पुलिस को शक है कि यही वो लुटेरे हो सकते हैं। अधिकारियों ने इस मामले में फिलहाल कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। अफसरों ने जांच जारी होने का हवाला देकर कहा है कि इस कांड को अंजाम देने वालों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।