धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र के आदिवासियों की पुरानी पट्टे की मांग को लेकर लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का तीन दिवसीय धरना आज समाप्त…. भारी वर्षा के बावजूद एक विशाल रैली निकाली… किसानों के फसल के दाम नियंत्रित हैं परंतु बाजार अनियंत्रित है…. रघु ठाकुर….. किसानों की लूट बाजार में होती है….

IMG_20230915_222029.jpg

धमतरी 15 सितंबर 2023:- । लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ने धमतरी जिले के आदिवासी नगरी क्षेत्र के आदिवासियों की पुरानी पट्टे की मांग और अन्य स्थानीय समस्याओं को लेकर गोंडवाना भवन धमतरी से भारी वर्षा के बावजूद एक विशाल रैली निकाली। जो शहर के मुख्य चौराहा एवं सड़कों से होते हुए धरना स्थल गांधी चौक पहुंची।

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के संरक्षक रघु ठाकुर के नेतृत्व में आयोजित इस रैली में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकेश चंद्र एवं प्रदेश अध्यक्ष अशोक पडा प्रदेश उपाध्यक्ष बंसी श्रीमाली धमतरी जिला अध्यक्ष शिव नेताम के साथ नारे लगाते हुए सैकड़ों प्रदर्शनकारी रा स्थल पर पहुंचे। धरना स्थल पर सभा को श्रीमती लता नेताम ने संबोधित करते हुए आवाहन किया के रासायनिक खाद से दूर रहे हैं जिससे स्वास्थ्य समस्या पैदा होती है।

सरकार से पट्टे की समस्या को तत्काल हल करने की मांग की । उन्होंने कहा कि हम लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित आंदोलन के साथ हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे ऊपर खरखा गांव की की बेटी संजू मरकाम ने कहा कि हम अपने हक के लिए लड़ेंगे हमारे गांव में बिजली पानी व स्वास्थ्य की सुविधा नहीं है। उसके बाद प्रतीक्षा मरकाम ने कहा कि हमारे गांव में स्कूल जाने के लिए जंगल से तीन चार किलोमीटर आगे जाना पड़ता है क्योंकि स्कूल नहीं है। पानी बिजली की भी समस्या है। इसके लिए हम यहां रैली में आए हैं।

मुख्य वक्ता श्री रघु ठाकुर ने कहा की छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धान खरीदी के के दाम में वृद्धि करके अच्छा काम किया है परंतु किसान जब बाजार में जाता है तो वह लुट जाता है क्योंकि किसान की फसलों के दाम नियंत्रित हैं पर बाजार अनियंत्रित है। किसान की लूट बाजार में होती है। वर्तमान सांसद एवं विधायकों की संपत्ति वृद्धि पर पर भी उन्होंने सवाल उठाए।

सभा के बीच में स्थानीय तहसीलदार धमतरी श्री रमेश कुमार नागवंशी ने आकर मंच पर जिला प्रशासन की तरफ ज्ञापन लिया । श्री शिव नेताम ने पार्टी की ओर से सभी पत्रकारों प्रशासन के अधिकारियों और धमतरी की जनता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने घोषणा की कि हमारा संघर्ष हमारी मांगों के पूरे होने तक जारी रहेगा।..

गांधी चौक में लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी का दो दिवसीय धरना भारी मूसलाधार बारिश में हुआ

लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी ,धमतरी जिला द्वारा आज 13 सितंबर 2023 को प्रातः 10 बजे से तहसील ऑफिस गांधी चौक के प्रांगण में भारी बारिश में राष्ट्रीय संरक्षक श्री रघु ठाकुर की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया
इस कार्यक्रम को सबल प्रदान करने दिल्ली से आए पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री मुकेश चंद्र, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अशोक पंडा , श्याम मनोहर सिंह श्रीमती मंजू सिंह श्रीमती इंदु यादव के द्वारा महात्मा गांधी के चित्र डॉ. राम मनोहर लोहिया के चित्र ,डॉ.बी आर अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्जित कर धरना प्रारंभ किया गया

पार्टी के राष्ट्रीय संरक्षक रघु ठाकुर ने कहा की पूर्व सरकारों के द्वारा हुए समझौते एवं वन भूमि अधिनियम 2007 के प्रावधानों का छत्तीसगढ़ की सरकारों ने हमेशा उपेक्षा की है
यह आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार केवल राजनीतिक पक्षपात के आधार पर आदिवासियों का अहित कर रही है उन्हें पट्ठे की भूमि का आवंटन जल्द करना चाहिए
राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के अन्य जिलों में आदिवासी क्षेत्र में लगातार पट्ठे दे रही है परन्तु नगरी नागरिक क्षेत्र के आदिवासियों का हक मार रही है
उन्होंने आगे कहा के राज्य शासन जनता के सवालों से दूर रहना चाहती है जनता की अभिव्यक्ति को दबाना चाहती है
गरीब आदिवासी लोग ग्राम -उमरा देहांन, बोईरनाला, ढ़ेलकाभर्री, कुसुमभर्री, देवभर्री, ऊपरखरखा के प्रभावित आदिवासी लोग भारी तादाद में भारी भारिश के बावजूद उपस्थित थे
दिल्ली से आए पार्टी उपाध्यक्ष मुकेश चन्द्र ने आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त करते हुए भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी एवं छत्तीसगढ़ पार्टी इकाई को धन्यवाद दिया
सभा को पार्टी के अध्यक्ष अशोक पंडा , पार्टी के महासचिव श्याम मनोहर सिंह,श्रीमती मंजू सिंह, श्रीमती इंदु यादव ,शिव नेताम ने संबोधित किया
क्षेत्र के आदिवासी साथी गण, प्रभावितों के परिजन महिला एवं बुजुर्ग भारी तादाद में भारी भारिश के बावजूद उपस्थित थे


scroll to top