बच्चा चोर होने की शंका में 3 साधुओं की पिटाई ,पांच आरोपी गिरफ्तार……भिलाई-3 चरोदा में पालकों के निशाने पर है अनजान चेहरे……. SP ने बताया कि….

IMG-20221007-WA0432.jpg

भिलाई नगर 07 अक्टूबर 2022;! विजयादशमी पर्व के दिन 5 अक्टूबर को सुबह 11:00 बजे भिलाई 3 थाना क्षेत्र के अंतर्गत गणेश चौक चरौदा थाना पुरानी भिलाई के पास तीन लोगों को जो कि साधु की वेषभूषा में घूम रहे थे एवं घूमने के दौरान संधिग्ध भी नज़र आ रहे थे, कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा इनके बच्चा चोर होने की अफ़वाह फैला देने पर भीड़ इकट्ठी हो गई और इन तीन लोगों के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस को सूचना मिलने पर पेट्रोलिंग स्टाफ़ पहुँचकर इनको तत्काल भीड़ से छुड़ाकर थाना लाया और अस्पताल ले ज़ाया गया अस्पताल में डॉक्टर ने सामान्य चोट बताते हुए इनका प्राथमिक उपचार के उपरांत इनकी छुट्टी कर दी गई ।

भिलाई के चरोदा इलाके में, जहां यह पूरी घटना हुई वहां मौजूद एक शख्स ने पहचान न बताने की शर्त पर पूरा मामला विस्तार से समझाया। उसने कहा कि भूपेंद्र वर्मा उर्फ कान्हा नाम के लड़के ने साधुओं को रोका और 5 हजार रुपए मांगे। साधुओं ने रुपए न होने की बात कही तो कान्हा और उसके दोस्त भड़क गए। उन्होंने कहा कि अभी इस इलाके में बच्चा चोर गिरोह सक्रिय है, अगर शराब पीने के लिए पैसे नहीं दोगे तो बच्चा चोरी का आरोप लगाकर जेल भेज देंगे।


भिलाई -3 थाना क्षेत्र के गणेश चौक चरोदा बस्ती में दशहरा के दिन तीन लोग साधू के भेष में घूम-घूमकर भीख मांग रहे थे। तीनों ने अपना नाम राजबीर सिंह, अमन सिंह और श्याम सिंह तथा राजस्थान निवासी बताया है। लेकिन अपनी पहचान को पुख्ता करने उनके पास कोई सबूत नहीं है। इन तीनों साधु का भेष धारण कर गणेश चौक चरोदा बस्ती में भिक्षावृत्ति की जा रही थी। इस दौरान अफवाह उड़ी कि तीनों साधु के भेष में बच्चा चोरी के इरादे से घूम रहे हैं। फिर क्या था भीड़ ने इनकी जमकर पिटाई कर दी। शिकायत मिलने के बाद इस मामले में भिलाई-3 पुलिस ने साधु भेषधारी तीनों व्यक्तियों का मुलाहिजा कराया। प्रारंभिक इलाज के बाद इन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। बच्चा चोरी का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने कोई भी सामने नहीं आया। इसलिए मुलाहिजा के बाद भिक्षावृत्ति करने वाले तीनों साधुओं को पुलिस ने जाने दिया। वहीं पुलिस ने इस मामले में पिटाई करने वालों के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी पहचान कर रही है। इधर इस मामले में एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने कहा कहा है कि चरोदा में भिक्षा मांग रहे साधुओं की पिटाई का मामला सामने आया है।

राज्यसभा सांसद ने घटना को बताया दुर्भाग्यपूर्ण

राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि दुर्ग जिला मुख्यमंत्री का गृह जिला है। जिस प्रकार से यहां साधुओं के ऊपर हमला हुआ है। पुलिस उस पर संज्ञान नहीं ले रही है। मीडिया से घटना के बारे में जानकारी मिल रही है। कवर्धा में भी इसी तरह हिंसक घटना घट चुकी है। कांग्रेस सरकार आने के बाद इस तरह की घटनाएं बढ़ी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार को अपने राजधर्म का पालन करना चाहिए । मामले में संज्ञान लेकर पुलिस पर कार्रवाई करे।

बच्चा चोरी के शक में यह घटना घटी है। साधुओं को सतही चोटें आई हैं और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि साधु के भेष में भिक्षावृत्ति करने वाले तीनों शख्स अपने आपको राजस्थान का निवासी बता रहे हैं। लेकिन इस संबंध में तीनों के पास कोई भी पहचान पत्र नहीं होने से पुलिस संदिग्ध मानकर जांच कर रही है। एसपी पल्लव ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न दें और कानून को अपने हाथ में न लें। किसी के संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखकर इसकी जानकारी पुलिस को दिया जाए तो बेहतर होगा।
गौरतलब रहे कि हाल ही में कुछ दिन पहले खुर्सीपार क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में मध्यप्रदेश के शहडोल निवासी पांच महिलाओं सहित एक युवक की गिरफ्तारी हुई थी। इस मामले के बाद भिलाई-3 चरोदा क्षेत्र में हर अनजान और संदिग्ध चेहरा पालकों के निशाने पर बना हुआ है। बीते 3 अक्टूबर को भिलाई-3 के विश्व बैंक कालोनी में भी रात के समय बच्चा चोर गिरोह के दो सदस्यों को देखते के दावे के साथ स्थानीय लोगों के द्वारा खोजबीन चलती रही। इस तरह की अफवाह खुर्सीपार में बच्चा चोर गिरोह पकड़े जाने के बाद से बना हुआ है।

पूछताछ में मार खाने वाले साधुओं ने अपना नाम पता और परिचय कुछ इस प्रकार से बताया कि

(१) राजवीर सिंग पिता जीतसिंग उम्र 28 वर्ष निवासी गोविन्दगढ़ ज़िला अलवर राजस्थान
(२) श्याम सिंग पिता साहब सिंग उम्र 23 वर्ष निवासी गोविन्द गढ़ ज़िला अलवर राजस्थान
(३) अमन सिंग पिता दिलबाग सिंग 28 वर्ष
बताया लेकिन अपना किसी प्रकार का परिचय पत्र या आधार कार्ड नहीं दिखाया। चोट एवं अपराध पाये जाने पर अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ थाना पुरानी भिलाई ज़िला दुर्ग में अपराध क्र 455/2022 धारा 294, 506, 323, 147 भादवि के तहत अपराध क़ायम किया गया। विडीओ फूटेज के आधार पर अज्ञात लोगों को चिन्हाकित किया जा रहा है व उसके उपरान्त तत्काल गिरफ़्तारी की जायेगी।

? घटना का फ़ुटेज के आधार पर निम्न पाँच आरोपियों की अब तक गिरफ़्तारी की जा चुकी है-

(1.) सत्यनारायण चकधारी पिता स्व श्रवण चकधारी 44 वर्ष निवासी- ईँटा भट्‌ट्टी के पास चरौदा बस्ती भिलाई
(2.) मूलचंद विषाद पिता नरसिंग निषाद 40 वर्ष निवासी चरौदा बस्ती वार्ड 2 भिलाई
(3.) यशवंत साहू पिता दीनद्‌याल साहू 30 वर्ष निवासी शिवाजी चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(4.) सत्येंद्र कुमार महतो पिता रामकुमार 32 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा बस्ती भिलाई
(5.) भूपेश कुमार वर्मा उर्फ़ कान्हा वर्मा पिता राजूराम वर्मा 20 वर्ष निवासी गणेश चौक चरौदा

मुख्यमंत्री के गृह जिले दुर्ग में साधुओं की हुई बेरहमी से पिटाई पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कांग्रेस से सवाल किया है प्रदेश में अगर कोई अफवाह फैला रहा है तो सरकार समय रहते उस पर लगाम क्यों नहीं लगा पाई ?
श्री साव ने सवाल किया कि ऐसा क्या हो गया है कि मुख्यमंत्री के गृह जिले में जब मुख्यमंत्री स्वयं वहां मौजूद थे उनकी मौजूदगी में इतनी बड़ी घटना छत्तीसगढ़ में हो गई और पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही?

साधु संतों की पिटाई निंदनीय शारदा गुप्ता                     
भाजपा नेता शारदा गुप्ता ने कहा कि बच्चा चोरी का वीडियो पोस्ट करने से पहले अच्छी तरह से सोच विचार कर करनी चाहिए इस तरह की पोस्ट से किसी निर्दोष व्यक्ति  की की जान जा सकती है लोग अफवाह में हमारे साधु-संतों की निर्मम पिटाई कर रहे हैं ! हमारे हिंदू समाज की अटूट धरोहर हमारे साधु संत जो जीवन यापन के लिए आपसे कुछ मांग के अपना जीवन यापन करते हैं उन्हें बच्चा चोरी के जुर्म में हम इतनी बुरी तरह से पिटाई कर रहे हैं माफी योग्य नहीं है इस तरह की घटना महाराष्ट्र में हो चुकी है जहां 3 साधुओं को पीट-पीटकर मार डाला गया आप सभी से विनम्र निवेदन है कि बच्चा चोरी का वीडियो या मैसेज किसी ग्रुप में डालने से पहले 10 बार सोच कर निर्णय करके ही डालें इस तरह हमारे साधु-संतों की निर्मम पिटाई हमारी आने वाली पीढ़ी और हम कभी माफ नहीं कर सकते हैं वैसे ही हिंदू धर्म अपने अस्तित्व संकट में हैं अपने धर्म साधु संतों की हिफाजत करना हम सभी का कर्तव्य है जहां भी इस तरह की घटनाएं हो रही है पहले पुलिस को सूचना दें कानून अपने हाथ में ना लें! 


scroll to top