डेड बॉडी निकालने नदी में उतरे थे टीआई, डूबने से हो गई मौत, जिसने सुना वो सन्न….

IMG_20230716_224907.jpg

देवास/हरदा 16 जुलाई 2023:- हरदा जिले से हैरान करने वाली खबर है. यहां देवास में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की मौत हो गई. उन्हें बचाने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन सफलता नहीं मिली. दरअसल, वे एक लाश को निकालते-निकालते जामनेर नदी में खुद डूब गए. इस घटना के बाद हरदा से लेकर देवास तक हड़कंप मच गया. हरदा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवास जिले में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की डूबने से मौत हो गई. वास्कले जामने नदी नें उतरे तो लाश निकालने के लिए थे, लेकिन खुद ही फंस गए. उन्हें वहां मौजूद लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी बचाने के प्रयास हुए,

. हरदा जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब देवास जिले में पदस्थ टीआई राजाराम वास्कले की डूबने से मौत हो गई. वास्कले जामने नदी नें उतरे तो लाश निकालने के लिए थे, लेकिन खुद टी फंस गए. उन्हें वहां मौजूद लोगों ने बचाने की बहुत कोशिश की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भी बचाने के प्रयास हुए, लेकिन वे नहीं बचे. उनकी मौत की खबर जैसे ही जिले ही में फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया. हरदा से देवास जिले तक सनसनी फैल गई. इस खबर के लगते ही बीजेपी विधायक, कई नेता और भीड़ अस्पताल के बाहर इकट्ठी हो गई.

जानकारी के मुताबिक, मृतक टीआई राजाराम वास्कले को सूचना मिली थी कि जामनेर नदी के स्टॉप डैम में एक लाश है. सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिस्थिति देखते हुए खुद ही स्टॉप डैम में उतरना उचित समझा. वे स्टॉम डैम में उतर गए और पानी के थोड़ा अंदर चले गए. इस बीच उन्हें पानी अंदाजा नहीं लगा और वे डूबने लगे. उन्होंने वहां मौजूद लोगों को आवाज लगाना शुरू किया. उनक शोर सुनकर आसपास लोग तुरंत उन्हें बचाने दौड़े. लोगों ने रस्सी वगैरह का इंतजाम किया और रेस्क्यू करने लगे. लेकिन, कुछ ही देर बाद वास्कले के शरीर ने प्रतिक्रिया देनी बंद कर दी.

हरदा से लेकर देवास तक मचा हड़कंप

टीआई राजाराम वास्कले की मौत से हरदा से लेकर देवास तक हड़कंप मच गया. जैसे ही उनकी मौत की खबर शहर में फैली, वैसे ही जन प्रतिनिधि और भीड़ अस्पताल के बाहर जमा हो गई. कृषि मंत्री कमल पटेल भी हरदा जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने दिवंगत टीआई को श्रद्धांजलि दी और कहा कि मप्र सरक’ दुख के समय में परिवार के साथ है. उनके अलावा देवास के खाते गांव से बीजेपी विधायक आशीष भी जिला अस्पताल पहुंच गए थे.

एक महीने पहले ही हुई है बेटी पार्टी दी थी. टीआई राजाराम वास्कले बड़वानीगौरतलब है कि, थाना प्रभारी राजाराम वास्कले दो वर्ष पहले ही नेमावर थाने में पदस्थ हुए थे. कल 15 जुलाई को दो वर्ष पूरे होने पर उन्होंने साथियों को के रहनेवाले थे. उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा औ बेटी हैं. बेटी का जन्म एक माह पहले ही हुआ है. पुलिस कर्मियों ने बताया कि टीआई राजाराम वास्कले बेहतर तैराक थे. कई मौकों पर उन्होंने नर्मदा नदी में लोगों को बचाया था. लेकिन, आज कैसे क्या हो गया कह नहीं सकते.


scroll to top