बीएसपी द्वारा आयोजित अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता – 2023 का उद्घाटन

Inauguration-of-Inter-Departmental-Music-Vocal-Competition-organized-by-BSP-1.jpg

भिलाई नगर 21 जून 2023: भिलाई इस्पात संयंत्र के क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अंतर्विभागीय संगीत (गायन) प्रतियोगिता – 2023 का उद्घाटन,  20 जून  को महात्मा गाँधी कलामंदिर, इंदिरा प्लेस, सिविक सेंटर में किया गया | इस उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि महाप्रबंधक (पर्सनल-नॉन वर्क्स एंड माइंस) सूरज कुमार सोनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (पर्सनल / मेडिकल) सुश्री रंजनी उपस्थित थीं |

इस कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया | इस अवसर पर उप महाप्रबंधक (क्रीड़ा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएं) श्री साईं राम जाखड़, गायक श्री प्रभंजय चतुर्वेदी एवं श्री दुष्यंत हरमुख उपस्थित रहे | जिनके विशेष योगदान से इस प्रतिस्पर्धा का आयोजन किया जा रहा है | इसके अलावा कार्यक्रम में विभिन्न प्रतिभागी, विभागीय कार्यकर्तागण एवं अन्य गायन प्रेमी भी उपस्थित थे।

विदित हो कि 21 जून को ‘विश्व संगीत दिवस’ के रूप में मनाया जाता है | इसकी शुरुवात वर्ष 1982 में हुई थी | संगीत भावनाओं की अभिव्यक्ति है | संगीत हमारे जीवन में बहुत महत्व रखता है, क्योंकि आज म्यूजिक थेरेपी या साउंड थेरेपी के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | इस प्रतियोगिता में कुल 327 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं | जिसमें पहले दिन 99 प्रतिभागी अपनी गायन कला का प्रदर्शन करेंगे | इस प्रतियोगिता में संगीत-गायन क्षेत्र से श्रीमती जॉनी सेन, श्रीमती श्रद्धा कश्यप एवं श्री अभिषेक चतुर्वेदी निर्णायक के रूप में उपस्थित रहेंगे |

पांच दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन पुरुषों का हिंदी गायन, दूसरे दिन महिलाओं का हिंदी गायन, तीसरे दिन पुरुषों का गैर हिंदी गायन, चौथे दिन महिलाओं का गैर हिंदी गायन और पांचवे दिन युगल-गायन का आयोजन किया जायगा | इस प्रतिस्पर्धा का समापन 24 जून  को किया जाएगा | इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रियो सेन ने किया।


scroll to top