साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने खिलाड़ी पटना रवाना हुए..

IMG-20251224-WA0911.jpg

साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 में भाग लेने खिलाड़ी पटना रवाना हुए

भिलाई नगर 24 दिसंबर 2025:- भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ और बिहार बॉल बैडमिंटन संघ के संयुक्त तत्वावधान में साउथ एशियन बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप 2025-26 का आयोजन पटना, बिहार में 27 से 29 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में भारत के शीर्ष बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी भाग लेंगे।


इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ से तीन खिलाड़ियों का भारतीय टीम में चयन हुआ है। पुरुष वर्ग में महेश कुमार (भिलाई), रिया तिवारी (कवर्धा), और चेतन साहू (दुर्ग) का चयन हुआ है। ये खिलाड़ी पिछले कई वर्षों से निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने खेल कौशल का परिचय दे रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने भारतीय टीम में अपना स्थान सुनिश्चित किया है।


भारतीय टीम में सम्मिलित होने हेतु तीनों खिलाड़ी 24 दिसंबर 2025 को साउथ बिहार एक्सप्रेस से पटना रवाना हुए। छत्तीसगढ़ बॉल बैडमिंटन संघ के कार्यकारी अध्यक्ष  इसरार अहमद खान, कोषाध्यक्ष  श्यामल बनर्जी एवम रजी उनी, बीएसपी बॉल बैडमिंटन क्लब के अध्यक्ष  टीवीएस रेड्डी और सेक्रेटरी  जी एल प्रसाद सहित समस्त जिला सचिवों ने इन खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई और आगामी प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


छत्तीसगढ़ से भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी- स्नातकोत्तर अध्ययनरत महेश कुमार ने पिछले 10 वर्षों में सब जूनियर, जूनियर और सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वहीं रिया तिवारी ने बीएससी (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन) की डिग्री एसआरएम विश्वविद्यालय, चेन्नई से प्राप्त की है और वर्तमान में एमसीए की पढ़ाई कर रही हैं। सुश्री रिया ने राष्ट्रीय और जोनल प्रतियोगिताओं में कई पदक जीते हैं और पिछले 10 वर्षों से छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया है तथा बचपन से ही खेलों में रुचि रखने वाली सुश्री चेतन साहू ने लगातार सब जूनियर, जूनियर और सीनियर प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रखते हुए भारतीय टीम का हिस्सा बनने में कामयाबी प्राप्त की हैं।

इन खिलाड़ियों की यह महत्वपूर्ण उपलब्धि न केवल छत्तीसगढ़ राज्य के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह राज्य में बॉल बैडमिंटन खेल के निरंतर विकास, सुदृढ़ प्रशिक्षण व्यवस्था और उभरती प्रतिभाओं का भी स्पष्ट प्रमाण है। यह सफलता निश्चित रूप से आने वाले समय में नई पीढ़ी के खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी और राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ की खेल पहचान को और मजबूत करेगी।


scroll to top