भिलाई नगर 22 अक्टूबर 2023 : सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर मे आज 22 अक्टूबर रविवार को भिलाई की नवोदित चित्रकार सारिका गोस्वामी के ग्राफिक्स कला पर टाक शो किया जाएगा। संध्या 6 से 7 बजे इस शो में खैरागढ, रायपुर, कोडागांव, दुर्ग, भिलाई तथा छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों के कलाकार शामिल होंगे। ज्ञात हो कि भिलाई मे ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर की स्थापना की पूर्व बेला पर भिलाई इस्पात संयंत्र और ललित कला अकादमी नई दिल्ली को धन्यवाद देने के लिए स्थानीय कलाकारो ने यह कार्यक्रम शुरू किया है।
मूलतः भिलाई सेक्टर 4 की निवासी सारिका देश की उभरती चित्रकारा हैं जिन्हें हाल ही मे ललित कला अकादमी का नेशनल स्कॉलरशिप मिला है। इस दौरान भुवनेश्वर रीजनल सेन्टर में उन्होंने एक साल रहकर कार्य किया है। उन्हे केशव आर्ट फाउंडेशन से गोल्ड मेडल, आर्ट सोसायटी इंडिया मुम्बई तथा एकेडमी ऑफ फाईन आर्ट कलकत्ता से पुरस्कार मिल चुका है। वे इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल, इंटरनेशनल ग्राफिक, आर्ट फार होप हुंडई और इंटरनेशनल नानटाक्सिक प्रिंटमेकिग मे हिस्सा ले चुकी हैं। उनके चित्रों का संग्रह कीव यूक्रेन जैसे विदेशी धरती के अलावा हैदराबाद, लखनऊ, खैरागढ, भिलाई मे भी है।
उन्होंने चेन्नई, बीकानेर हाउस दिल्ली, केरला, गुजरात विश्विद्यालय अंतरराष्ट्रीय प्रिंट बिनाले मुंबई और कर्नाटक शो मे अपनी सहभागिता निभाई है। सिविक सेंटर कृष्ण अर्जुन रथ परिसर मे रविवार को टाक शो के दौरान सारिका के चित्रकला की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जो आम नागरिको के लिए निशुल्क खुली रहेगी। भिलाई में ललित कला अकादमी के रीजनल सेन्टर की स्थापना हेतु देश विदेश के सैकड़ो कलाकार एक मंच पर जुड़ चुके हैं। उन्होंने इसके लिए वाटसप ग्रुप ललित कला अकादमी सृजन के लिए साधक का निर्माण किया है।
कलाकारो का मानना है कि अब तक छत्तीसगढ़ और खैरागढ के कलाकार बाहर जाते थे किंतु भिलाई मे रीजनल सेन्टर बनने से बाहर के कलाकार भिलाई आएंगे। जिससे यह शहर कला-संस्कृति का एक बड़ा केंद्र बनकर उभर सकेगा जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनीयां देखने को मिलेगी। निरंतर मूर्तिकलाओ के निर्माण से यहां एक विश्वस्तरीय ओपन स्कल्पचर गार्डन का भी निर्माण होगा। जो निस्संदेह भिलाई मे मैत्रीबाग के बाद सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र होगा।