टाउनशिप में आवासों को लेकर कर्मचारियों में बहुत ज्यादा आक्रोश है- बीएमएस

IMG-20230204-WA0933.jpg

भिलाई नगर 04 फरवरी 2023 :! बीएमएस आज भिलाई इस्पात मजदूर संघ कार्यालय सेक्टर 5 में संयंत्र के कई कर्मचारी आकर यूनियन पदाधिकारियों से बैठकर अपनी समस्याओं के बारे में बताया सभी कर्मचारियों में टाउनशिप में आवासों को लेकर बहुत ज्यादा आक्रोश है कर्मचारियों ने बताया कि एक तो टाउनशिप के क्वार्टर बहुत छोटे हैं जिनमें परिवार सहित रहने में बहुत परेशानी होती साथ ही क्वार्टर के अंदर प्लास्टर की स्थिति बहुत ही खराब है सीपेज की समस्या है

डबल स्टोरी मकानों में अंदर घुसते समय छज्जे बहुत ज्यादा खराब है बीएसपी द्वारा की गई लाइटिंग भी खराब हो चुकी है इसलिए डबल स्टोरी मकान के छज्जो का मेंटेनेंस करवाया जाए ब्लॉक के अंदर की लाइट ठीक की जाए जिससे ब्लॉक में हमेशा रोशनी रहे सभी कर्मचारी ने बड़े क्वार्टर की मांग कर रहे हैं रूआबांधा के आवासों में मकान के पीछे की सफाई होनी चाहिए साथ ही कर्मचारियों ने नया इंसेंटिव स्कीम जल्द से जल्द बनाने की मांग की

यूनियन द्वारा उक्त सभी समस्या पर शीघ्र प्रबंधन से चर्चा कर निराकरण कराया जाएगा।बैठक मे कार्यकारी अध्यक्ष चन्ना केशवलू महामंत्री रवि शंकर सिंह उपाध्यक्ष हरिशंकर चतुर्वेदी विनोद उपाध्याय संयुक्त महामंत्री वशिष्ठ वर्मा उषाकर चौधरी सौरभ सुमन वीरू बेसके राजेश कुमार राजकुमार रंजीत कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे


scroll to top