टाउनशिप वासियों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सितंबर से ही मिलेगा…. सितंबर माह की छूट की राशि होगी समायोजित…. शरद मिश्रा

IMG-20231023-WA1535.jpg

भिलाईनगर 23 अक्टूबर 2023 :- बीएसपी टाउनशिपवासियों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ सितंबर माह से ही मिलेगा। सितंबर माह की छूट की राशि को अक्टूबर माह के बिल में समायोजित किया जाएगा। तत्संबंध में बीएसपी प्रबंधन की ओर से छग स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को पत्र लिखकर स्पष्ट कर दिया गया है।

इस आशय की जानकारी देते हुए जीवनदीप समिति के सदस्य युवा कांग्रेसी शरद मिश्रा ने बताया कि टाउनशिप वासियों को विधायक देवेंद्र यादव व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जो आश्वासन दिया है इसका लाभ नवंबर माह के बिल से टाउनशिप वासियों को मिलने लगेगा टाउनशिप वासियों को बिजली बिल हाफ योजना का लाभ विधायक देवेंद्र यादव के प्रयास से और मुख्यमंत्री के घोषणा के वजह से मिलेगा विधायक देवेंद्र यादव ने जो कहा है वह किया है।

याद रहे कि टाउनशिपवासियों को भी हाफ बिजली बिल योजना का लाभ सितंबर माह से देने की घोषणा की गई थी लेकिन उपभोक्ताओं को सितंबर माह के बिल में छूट का लाभ नहीं मिला। बीएसपी विद्युत अभियांत्रिकी विभाग नगर सेवाएं के उपमहाप्रबंधक आरके फुले ने 17 अक्टूबर को कार्यपालन अभियंता एवं नोडल अधिकारी टीएल समीक्षा बैठक नगर संभाग छग स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी लि. को मांगी गई जानकारी के जवाब में पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि ऊर्जा विभाग द्वारा बीएसपी का नाम प्रथम बार दर्ज होने के कारण अग्रिम राशि का प्रावधान नहीं होना बताया गया है इसलिए बीएसपी प्रबंधन से

इस संबंध में अनुमोदन लिया गया जिसमें विलम्ब होने के कारण इस योजना का लाभ सितंबर 2023 से नहीं दिया जा सका। यह भी स्पष्ट किया गया है कि नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा इस योजना का लाभ सितंबर 2023 से दिया जाएगा। छूट की राशि को अक्टूबर 2023 के बिल में समायोजित किया जाएगा।

याद रहे कि बीएसपी टाउनशिपवासी भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना का लाभ देने की मांग कर रहे थे। इस मांग को विधायक देवेन्द्र यादव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के समक्ष रखते हुए उनके छूट दिलाने का अनुरोध किया था। इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए श्री बघेल ने छूट देने की घोषणा कर दी थी। तत्संबंध में संबंधित विभाग ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र भेज दिया था लेकिन अग्रिम राशि के चलते इसमें थोड़ी देर हो गई। अब यह स्पष्ट हो गया है कि अक्टूबर माह के बिजली बिल में एक साथ सितंबर व अक्टूबर माह के लिए छूट का लाभ दिया जाएगा।


scroll to top