कबीरधाम 11 जनवरी 2023 :! राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजन -11 से 17 जनवरी तक कबीरधाम जिले में किया जाना है। जिसका शुभारंभ आज कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देशन तथा उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक के मार्गदर्शन में रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह के दिशा निर्देश पर कवर्धा शहर के भारत माता चौक में 33वां राष्ट्रीय यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह 2023 का आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में संदीप अग्रवाल सी.ई.ओ. जिला पंचायत कबीरधाम तथा वरिष्ठ अतिथि के रूप में महेंद्र गुप्ता जिला शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे, जिनका पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया।
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा अपने उद्बोधन में जिले के वरिष्ठ अधिकारी गण, पत्रकार बंधुओं एवं उपस्थित जिले वासी महिला/ पुरुष स्कूली छात्र/छात्राएं पुलिस टीम फोर्स एकेडमी मे प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा गया कि यातायात सुरक्षा व्यवस्था एक गंभीर विषय बनता जा रहा है। जिस का विशेष ध्यान रखते हुए राष्ट्रीय स्तर पर लगभग 22 वर्ष से सड़क सुरक्षा सप्ताह के रूप में एक आयोजन किया जा रहा है। जो पूरे देश में एक साथ मनाया जाता है जिसका उद्देश्य केवल वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाकर वाहन चालकों को यातायात नियम के विषय में जानकारी प्रदान कर जागरूक करना है। वाहन दुर्घटनाओं के आंकड़े प्रतिवर्ष बढ़ रहे हैं,
जो अत्यंत भयावह है, देश में लगभग डेढ़ लाख लोग प्रतिवर्ष वाहन दुर्घटनाओं के शिकार हो रहे हैं तथा कबीरधाम जिले में ही वर्ष 2020 में कुल 285 वाहन दुर्घटनाएं के प्रकरण दर्ज हुए हैं जिसमें 309 लोग घायल हुए थे तथा 96 लोगो की मृत्यु हो गई थी, वर्ष 2021 में 309 प्रकरण दर्ज हुए थे, जिसमें 366 घायल एवं 111 की मृत्यु हुई थी, वर्ष 2022 में 332 प्रकरण दर्ज हुए थे जिसमें 496 घायल हुए थे, तथा 129 की मृत्यु हुआ था, जो बहुत बड़ी क्षति है तथा जो भी वाहन दुर्घटनाओं में घायल हुए हैं उसमें से अधिकतर को गंभीर चोट लगा था जिससे कईयों ने अपने हाथ, पैर, आंख, आदि शरीर के अंग वाहन दुर्घटनाओं की वजह से खोए हैं, जिसमें अधिकतर मोटरसाइकिल पर सवार होकर बिना हेलमेट के वाहन चला रहे थे, तथा कुछ मालवाहक वाहनों पर बैठकर सफर कर रहे थे, कुछ लापरवाही पूर्वक नशे की हालत में वाहन चला रहे थे, तो कुछ मोबाइल पर बात करते हुए वाहन चला रहे थे, तथा कुछ जो अपने वाहनों में सफर कर रहे थे तो सीट बेल्ट का इस्तेमाल नहीं कर रहे थे,
जिसका विशेष ध्यान रखते हुए कबीरधाम पुलिस/ यातायात टीम के द्वारा यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान जिले के सभी थाना चौकी क्षेत्रों में जाकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन कर वाहन चालकों/ स्कूली छात्र छात्राओं को यातायात के नियम की जानकारी देकर जागरूक किया जाएगा, ताकि लगातार बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं से जिले वासियों को सुरक्षित रखा जा सके कहा गया जिसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित सभी से यातायात नियमों की अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कर वाहन दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह को सफल बनाने में कबीरधाम पुलिस का पूर्ण सहयोग करने अपील किया गया।
जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल के द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया की वाहन में सवार होकर कहीं भी सफर करने से पहले बिना लापरवाही बरते अपने परिवार जनों का खयाल रखना चाहिए यदि हम उन्हें खुश और प्रसंग देखना चाहते हैं तो हम जिस प्रकार हंसते मुस्कुराते हुए घर से कहीं जाते हैं तो परिवार जनों के मन में वही इच्छा बनी रहती है कि आप वापस मुस्कुराते हुए ही घर आएंगे यह तभी संभव है जब हम वाहनों में सफर करते समय यातायात नियमों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे, वाहन चलाते समय पूर्णता स्वस्थ होना अत्यंत आवश्यक है, यदि किसी भी प्रकार की समस्या आपके शरीर पर है तो वाहन चलाने से बचें क्योंकि आपके शरीर/मानसिक कष्ट आपके ध्यान को वाहन चलाते समय बार-बार भटकायेगा जो दुर्घटना का कारण बन सकता है, कहकर नाबालिक बालक बालिकाओं को वाहन चलाने ना दें कहकर यातायात पुलिस टीम के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए कहा गया।
जिला शिक्षा अधिकारी डी.ई.ओ. महेंद्र गुप्ता द्वारा अपने उद्बोधन में कहा गया कि यातायात के नियम वाहन दुर्घटनाओं से बचाने के लिए बनाए गए हैं, जिसका सभी को पालन करना चाहिए नाबालिक बालक/बालिकाओं को वाहन नहीं चलाना चाहिए, जिसका विशेष ध्यान रखते हुए, जिले के समस्त स्कूलों में एक नोटिस भेजा जाएगा जिसमें सभी बच्चे एवं उनके पालक गण यातायात नियमों का पूर्ण पालन करें जिसके लिए संकल्प पत्र भरवाया जाएगा जिससे बच्चों के साथ-साथ पालक गण को भी यातायात के नियमों की जानकारी संकल्प पत्र के माध्यम से प्राप्त होगा तथा सभी नियम का पालन कर बढ़ते वाहन दुर्घटनाओं से अपने तथा अपने परिवार जन को सुरक्षित रख सकेंगे कहा गया। जिसके पश्चात पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेद सिंह के द्वारा यातायात नियमों का पालन करने हेतु कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं जिले वासियों तथा स्कूली छात्र छात्राओं को शपथ ग्रहण करा अतिथि गणों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आभार व्यक्त किया गया।
हेलमेट रैली के माध्यम से जिले वासियों को किया गया जागरूक पुलिस कप्तान डॉ. लाल उमेद सिंह, जिला पंचायत सी.ई.ओ. संदीप अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी डी.ई.ओ. महेंद्र गुप्ता, उप. पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कौशल किशोर वासनिक, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पंडरिया पंकज पटेल, रक्षित निरीक्षक महेश्वर सिंह एवं कबीरधाम पुलिस/ यातायात पुलिस टीम के अधिकारी/कर्मचारी तथा फोर्स एकेडमी के प्रशिक्षणरथ युवक-युवतियों के द्वारा हेलमेट रैली निकालकर शहर वासियों को मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने तथा यातायात के नियमों का पालन करने अपील किया गया।