ट्रक व ऑटो में भिड़ंत 7 स्कूली बच्चों की दर्दनाक मौत….. ऑटो चालक व एक बालक घायल…. बेहतर उपचार के लिए रायपुर रिफर… मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्कूली बच्चों की मौत पर जताया शोक…

IMG-20230209-WA0624.jpg

कांकेर 09 फरवरी 2023:! कांकेर जिले में हुए सड़क हादसे में अब तक 7 स्कूली बच्चों की मौत हो गई है। हादसे के बाद मौके पर ही 5 बच्चों ने दम तोड़ दिया था, जबकि गंभीर रूप से 3 घायल हो गये थे. इनमे से दो बच्चों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं ऑटो चालक व एक बच्चें का इलाज रायपुर के DKS अस्पताल में चल रहा है।

आपको बता दें कि कोरर के पास यह हादसा हुआ। स्कूल की छुट्टी के बाद 8 बच्चे एक ऑटो में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। इस दौरान कोरर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को अपनी चपेट ले लिया। हादसे में पांच बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं 3 बच्चे घायल हो गए। इलाज के दौरान 2 बच्चो की मौत हो गई. इस घटना में ऑटो ड्रायवर भी गंभीर है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया। जानकारी के मुताबिक कोरर में हुए हादसे के वक्त ऑटो में चालक सहित कुल 9 लोग सवार थे। बीएनल स्कूल कोरर के कुल 8 बच्चे बैठे थे.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने जताया दुःख

इस घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुःख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, कांकेर जिला के कोटर चिलहटी चौक पर ऑटो और ट्रक की टक्कर से दुर्घटना में 7 स्कूली बच्चों की आकस्मिक मौत का समाचार बेहद दुखद है। 01 बच्चे गंभीर रूप से घायल हैं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर मुमकिन मदद दी जा रही है। ईश्वर परिवारजनों को हिम्मत दे। प्रशासन को हर संभव मदद के निर्देश हैं।

कोरर के थाना प्रभारी निरीक्षक साहू से मिली जानकारी के अनुसार इन बच्चों की हुई मौत

  1. रुद्रादेवी ग्राम तुरगुहान 6 वर्ष
  2. रुद्र कुमार ग्राम तुएगुहान 7 वर्ष
  3. इशान मंडावी ग्राम बनोली 4 वर्ष
  4. मानव साहू 6 वर्ष ग्राम अस्तरा
  5. पीयूष गावडे
  6. लीशांत गावडे
  7. एक बालिका

scroll to top