भिलाईनगर 26 मई 2023 । दुर्ग एसपी डॉ अभिषेक पल्लव का तबादला कर दिया गया है। उन्हें कबीरधाम जिले की जिम्मेदारी दी गई है। तबादले के बाद एसपी पल्लव ने भावुक संदेश दिया है। इस दौरान उन्होंने दुर्ग भिलाई की मीडिया का आभार जताया जिन्होंने उनके साथ दुर्ग पुलिस को नई पहचान दिलाई।


साथ ही उन्होंने कहा कि दुर्ग की जनता ने उनपर जैसा प्यार बरसाया उससे वे अभिभूत हूं।


एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने दुर्ग पुलिस के काम को उजागर करने के लिए यूट्यूब चैनलों और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का विशेष धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा दुर्ग में मेरे कार्यकाल के दौरान जिले के नागरिकों द्वारा बरसाए गए प्यार से मैं अभिभूत हूं।
यह मेरे लिए सीखने का बहुत अच्छा अनुभव था और मैं दुर्ग के सभी पुलिसकर्मियों को उनके पूरे दिल से सहयोग के लिए विशेष रूप से धन्यवाद देता हूं।
मैं भाग्यशाली रहा हूं कि मुझे दो बहुत ही अनुभवी एडिशनल एसपी और तीन युवा ऊर्जावान आईपीएस अधिकारियों की टीम मिली है। दुर्ग पुलिस टीम ने पिछले एक साल में कई उपलब्धियां हासिल की हैं, जिन्हें पूरे देश में मान्यता मिली है।