वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…. सेक्टर 1 गार्डन को अब स्वर्गीय अमित नायक के नाम से जाना जाएगा…..

IMG-20230713-WA1255.jpg

भिलाई नगर 13 जुलाई 2023। मदनवाड़ा में 12 जुलाई 2009 में हुए नक्सली हमले में शहीद पुलिस जवानों को श्रद्धांजली देने सेक्टर 1 गार्डन में एक शाम शहीदों के नाम व राजनांदगांव के पुलिस अधीक्षक शहीद स्व विनोद चौबे और शहीद जवानों के सम्मान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस गार्डन का नाम सेक्टर 1 के शहीद स्व अमित नायक के नाम पर उद्यान का नाम रखा गया है। गार्डन में अमर जवान शहीद स्मारक भी बनाया गया है।


राजनांदगाव जिले में मानपुर थाना क्षेत्र के मदनवाड़ा क्षेत्र के एक गांव के पास एक नक्सलियों ने पुलिस दल पर हमला किया था जिसमें पुलिस अधीक्षक सहित 29 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे। उस सभी शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने उनके परिवार जनों का शॉल, श्रीफल व प्रतीक चिन्ह द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विधायक देवेंद्र यादव, पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा और एमआईसी मेंबर आदित्य सिंह के आतिथ्य में आयोजित किया गया।

समारोह में शहीद जवानों को मौन श्रद्धांजली भी दी गई। विधायक देवेंद्र यादव ने शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश की सीमा और राज्य की आंतरिक सुरक्षा वीर जवानों के रण कौशल से ही संभव है। जवान हमारी रक्षा करते है तब हम चैन की नींद सोते है। शहीदों का परिवार हम सबका परिवार है।


इस अवसर पर सेक्टर 1 गार्डन का नाम स्व अमित नायक रखने के साथ ही इस स्थान पर शहीद स्मारक भी बनाया गया। कार्यक्रम में दुर्ग एसपी शलभ सिन्हा ने देशभक्ति गीत गाकर सभी को भाव-विभोर कर दिया।


शहीदों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में एसपी शलभ कुमार सिन्हा, सीएसपी निखिल अशोक राखेचा, डीएसपी निलेश द्विवेदी, वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा, आदित्य सिंह, शरद मिश्रा सहित अनेक जन प्रतिनिधि व शहीद पुलीस जवानों के परिवार जन प्रमुख रुप से उपस्थित थे।


scroll to top