नगर निगम भिलाई में स्वतंत्र दिवस के अवसर पर शान से लहराया तिरंगा…. उत्कृष्ट कार्य करने पर मिला प्रमाण पत्र

IMG-20230815-WA2352.jpg

भिलाईनगर 15 अगस्त 2023 :- नगर पालिक निगम, भिलाई ने स्वतंत्रता दिवस के 76 वें वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर मेरी माटी मेरा देश अन्तर्गत मिट्टी हाथो मे लेकर पंच प्रण की शपथ ली और रोपे 76 पौधे।


निगम मुख्यालय सुपेला मे महापौर नीरज पाल, आयुक्त रोहित व्यास,अपर आयुक्त अशोक द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता दीपक जोशी ने अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति मे प्रातः 8 बजे ध्वाजारोहण किया ।


महापौर नीरज पाल ने इस अवसर पर कहा कि आज देश के अमर शहीद जवानो को याद कर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए राष्ट्र निर्माण मे हमे हमारी भागीदारी सुनिश्चित करने का दिन है। आयुक्त रोहित व्यास ने कहा कि शासन मे हमे जो जिम्मेदारी मिली है उसे पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी से करे यह देश और राज्य की प्रगति के लिए आवश्यक है। निगम मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को प्रसस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। मेरी माटी मेरा देश विषय पर सभी ने अपने हाथ मे मिट्टी लेकर पंच प्रण की शपथ ली।


इसके पूर्व सभी जोन कार्यालय में प्रातः 7:30 बजे जोन समिति के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया गया । 77 एम.एल.डी. फिल्टर प्लांट में भी राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया और 66 एम.एल.डी.फिल्टर प्लांट मे 76 पौधे लगा कर आज के दिन की याद को चिरस्थायी बनाया गया। कर्मचारी संघ कार्यालय सुपेला मे भी महापौर आयुक्त सहित कर्मचारियों ने ध्वजारोहण किया.
शहीद पार्क सेक्टर 05 में विधायक देवेन्द्र यादव, महापौर नीरज पाल, नागरिकगण की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराए है।


scroll to top