तीन तलाक, पत्नी ने दर्ज कराई FIR पति गिरफ्तार… पुरानी मिलाई पुलिस की कार्रवाई ।।।

IMG_20230719_230613.jpg

भिलाई नगर 19 जुलाई 2023:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू के गृह जिले में तीन तलाक का एक मामला सामने आया है महिला की शिकायत पर से पुलिस ने अपराध दर्ज कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करके जेल भेज दिया है

दुर्ग जिले में तीन तलाक का मामला सामने आया है। महिला ने भिलाई तीन थाने में शिकायत दर्ज कराई है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि विनीता मल्होत्र उर्फ आलिया अहमद ने उसके पति जोहल अहमद द्वारा तीन तलाक देने की शिकायत दर्ज कराई है।

उसने बताया कि कि उसने 10 साल पहले जोहल अहमद से लव मैरिज की थी। साथ ही साथ मुस्लिम धर्म को भी अपनाया। पति के कहने पर उसने अपना नाम भी बदला। कुछ समय तक तो सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे उनके बीच दूरिया बढ़ती गईं। उसके पति ने उसे छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने कोर्ट में मामला लगाया और भरण पोषण का मामला भी चल रहा है। 3 मई 2023 को जोहल से उसका झगड़ा हुआ। झगड़ा में जोहल ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर छोड़ दिया।

पति का कहना था कि वो उसे इस्लामिक तरीके से तीन बार तलाक बोलकर संबंध विच्छेद करता है। आलिया की शिकायत पर भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को बुधवार को गिरफ्तार किया और जेल दाखिल किया।

मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक के तहत की गई

बढ़ती गईं। उसके पति ने उसे छोड़ने की बात कही। इसके बाद उसने कोर्ट में मामला लगाया और भरण पोषण का मामला भी चल रहा है। 3 मई 2023 को जोहल से उसका झगड़ा हुआ। झगड़ा में जोहल ने उसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोलकर छोड़ दिया। पति का कहना था कि वो उसे स्लामिक तरीके से तीन बार तलाक बोलकर संबंध विच्छेद करता है। आलिया की शिकायत पर भिलाई तीन पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पति को बुधवार को गिरफ्तार किया और जेल दाखिल किया।

मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक के तहत की गई कार्रवाई

भिलाई तीन थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जोहल जशपुर की तरह कहीं प्राइवेट नौकरी करता था। उसका उसकी पत्नी से काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था। पत्नी की शिकायत पर उन्होंने मुस्लिम विवाह अधिकार संरक्षण विधेयक 2019 की धारा 4 के तहत मामला दर्ज कर जोहल को गिरफ्तार किया है।


scroll to top