बलरामपुर में 1.30 करोड़ के डोडा के साथ ट्रक बरामद, फरार आरोपितों की तलाश में जुटी पुलिस

बलरामपुर 08 जून 2025:- बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में पुलिस टीम अन्य विभागा के साथ ने रविवार को एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें पुलिस टीम ने ने 1.30 करोड़ रुपये का डोडा बरामद किया है। पुलिस फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के बसंतपुर क्षेत्रांतर्गत धनवार चेकपोस्ट पर आज बसंतपुर पुलिस, आरटीओ और अन्य विभागों की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने ट्रक में लोड 14.44 क्विंटल डोडा जब्त किया है।

इसकी बाजार कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई गई है। बलरामपुर पुलिस ने बताया कि उत्तरप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा धनवार चेकपोस्ट पर बसंतपुर पुलिस को मुखबिरों से एक ट्रक में नशीले पदार्थ लोड होने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर पुलिस तुरंत सक्रयि हुई और अपने उच्च अधिकारियों के निर्देश में पुलिस, आरटीओ एवं अन्य विभाग की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।

धनवार बैरियर के पास एक ट्रक संदिग्ध हालत में टीम को खड़ा मिला। तलाशी के दौरान ट्रक से दस बोरियों सेभरा हुआ मादक पदार्थ 14.44 क्विंटल डोडा के साथ वाहन की जब्ती गई। इसकी कुल कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये है। उल्लेखनीय है कर्का छत्तीसगढ़ अपने साथ तीन राज्यों की सीमा को अपने साथ साझा करता है। सीमा क्षेत्र होने के कारण यहां नशीली पदार्थों की तस्करी भी होती
तस्कर झारखंड से छत्तीसगढ़ में नशीली पदार्थों की तस्करी करते हैं। एसडीओपी रामअवतार ध्रुव ने बताया कि इस मामले में थाना बसंतपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपितों की तलाश की जा रही है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।