भिलाई नगर 29 मार्च 2024 :- होली मिलन के आयोजन तो आपने कई देखे होंगे। परंतु गुरुवार को रायपुर के अर्पण दिव्यांग स्कूल में आर्टिस्टिक वाइब्स फाउंडेशन का यह आयोजन कुछ अलग था।
यहां 80 से 100 के करीब बुजुर्ग एक दूसरे को रंग लगा रहे थे ,सर पर तरह-तरह की टोपियां पहनकर नाच रहे थे और बार बार आंखों में भर आने वाले आंसुओं को मुस्कुराहट से बदल रहे थे। यह सारे बुजुर्ग वृद्धाश्रमों में रहने वाले बुजुर्ग हैं। 24 वर्षीय तृप्ति लुनिया गत 9 वर्षों से मनोहर जीवन कल्याण विद्याश्रम का संचालन कर युवाओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है।
उन्होंने शहर के कई वृद्ध आश्रम के बुजुर्गों को एक जगह इकट्ठा करके यह अभिनव आयोजन किया।इसमें विश्व रंगमंच दिवस के अवसर पर भिलाई की “स्वयंसिद्धा -ए मिशन विद ए विजन”, छत्तीसगढ़ की अग्रणी महिला नाट्य संस्था ने बुजुर्गों के जीवन पर नृत्य नाटिका प्रस्तुत कर सब का दिल जीत लिया।
मनोहर जीवन कल्याण,संजीवनी आश्रम, चितवन वृद्ध आश्रम, लायंस क्लब वृद्ध आश्रम, माना कैंप स्थित वृद्ध आश्रम कोपल डे केयर आदि के सारे बुजुर्गों ने अर्पण दिव्यांग पब्लिक स्कूल के बच्चों के साथ अपना एक अलग संसार रच डाला एवं जमकर गीतों पर झूमे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व महापौर एवं नगर निगम चेयरमैन प्रमोद दुबे थे।
भिलाई की संस्था स्वयंसिद्धा ने नृत्य नाटिका
‘जीवन संध्या’ प्रस्तुत कर बुजुर्गों को भाव विभोर कर दिया ।नाटक में एक स्त्री के जन्म से लेकर वृद्धावस्था तक की यात्रा को बखूबी दिखाया गया जिसमें वह हर पल अपनी इच्छाओं को मारती है लेकिन बुजुर्ग होने के बाद अपनी पोती की सहायता से फिर से अपनी कलाओं को निखार के इंटरनेट के द्वारा दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाती है। नाटक में महिलाओं को संदेश दिया गया कि वह जीवन भर अपने चेहरे पर मुखोटे लगा के रखती हैं लेकिन अब समय है इन को हटाने का और अपना असल चेहरा इस दुनिया तक लाने का। इस नाटक ने युवा पीढ़ी को भी बेहद प्रभावित किया और वह बुजुर्गों और महिलाओं के प्रति संवेदनशील हो उठे। नाटक की लेखिका एवं निदेशक डॉ. सोनाली चक्रवर्ती थी एवं उनके साथ रीता वैष्णव, सुशीला साहू व लक्ष्मी साहू ने अपने अभिनय से
दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
उक्त कार्यक्रम में रायपुर के लोगों ने अपना विशेष सहयोग दिया जिसमें साउंड सिस्टम मुकेश शाह ने, सभी बुजुर्ग के लिए स्वल्पाहार व फलों की व्यवस्था गरिमा लुनिया एवं रंग गुलाल व फूलों की होली का आयोजन स्वयंसिद्धा रायपुर इकाई की अध्यक्ष शीलू लुनिया की ओर से किया गया था।
कार्यक्रम में मासूम लुनिया, डॉ अवेश सिंह, अनमोल पांडे, तीरथ मानिकपुरी, रोमिल जैन, भास्कर, अनीशा ,लिपिका, महेंद्र टंडन, हर्षित जैन, फ्रूटी भंसाली। ने उल्लेखनीय सहयोग दिया। कार्यक्रम का संचालन संरक्षक रानू लाल लुनिया ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सीमा छाबड़ा ने किया।
कार्यक्रम में रायपुर के रचनाकार संजय अग्रवाल, संदीप चक्रवर्ती सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।