भरोसे की यात्रा ब्रेकिंग :- कांग्रेस नेत्री सीमा यादव सोमवार 11 सितंबर से घोघरे से निकलेगी भरोसे की यात्रा….. 5 दिनों में 36 गांवों पहुंचेगी यह यात्रा…. सीमा यादव रोजाना 100 किलोमीटर का पैदल सफल तय करेंगी…. इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत कराएंगी…. परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया जाएगा…
छुरिया 10 सितंबर 2023:-:. महिला कांगे्रस की जिला सचिव सीमा यादव कल 11 सितंबर से ग्राम घोघरे से भरोसे की यात्रा निकाल रही है. पांच दिनों तक 36 गांव में यह यात्रा पहुंचेगी. सीमा यादव इस दौरान लगभग 100 किमी का पैदल सफर तय करेंगी. इस दौरान वे ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराएंगी. साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राआें का सम्मान किया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरे से भरोसे की यात्रा शुरू होगी, जो खुटा छुरिया, नगर पंचायत छुरिया, बोईरडीह, तेंदूटोला, शिकारीमहका, भोलापुर, पांडेटोला, हैदलकोड़ो, बागद्वार से खुर्सीपार होते हुए ग्राम बादराटोला पहुंचेगी,
जहां शहीद रामाधीन गोंड़ की प्रतिमा के पास यात्रा का समापन होगा. दूसरे दिन यह यात्रा कुमर्रा छुरिया, घुपसाल, दीवानटोला, साल्हेटोला, सीताकसा होते हुए गैंदाटोला पहुंचेगी. तीसरे दिन ग्राम जोशीलामती से यात्रा शुरू होगी,
जो ग्राम चिरचारी, मुंजाल, सागर होते हुए कुमर्दा पहुंचेगी. चौथे दिन कलडबरी से यात्रा शुरू होगी, जो रतनभाठ, करमरी, गोडलवाही, साल्हे, बुंदेली, कुसुमकसा पहुंचेगी.
पांचवे व अंतिम यात्रा ग्राम चिल्हाटी से शुरू होगी, जो ग्राम खड़खड़ी, झिटिया, मुंजाल, भड़सेना, सोनसायटोला, हाथीकन्हार होते हुए अंबागढ़ चौकी पहुंचेगी,
जहांं यात्रा का समापन होगा. इस दौरान सीमा यादव कांगे्रस के कार्यकर्ताओं एवं प्रत्येक गांव में बूथ अध्यक्षों से मुलाकात करेंगी. साथ ही राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी जाएगी.
भिलाईनगर 06 फरवरी 2022:- बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर क्राइम ब्रांच का नए सिरे से गठन करने का गृह विभाग ने आदेश जारी किया है। अब क्राइम ब्रांच को…
भिलाई नगर 10 अगस्त 2022:- इस्पात नगरी भिलाई के वार्ड 10 वैशालीनगर निवासी वीरेंद्र सिंह ठाकुर बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा छत्तीसगढ प्रदेश उपाध्यक्ष,वीरेंद्र सिंह ठाकुर की नियुक्ती अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संरक्षक चंदन…
रायपुर, 01 दिसम्बर 2022/अमेरिका की हार्वर्ड विश्वविद्यालय अब छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी ‘रूरल इंडस्ट्रियल पार्क’ (रीपा) योजना में सहयोग करेगी। राज्य योजना आयोग एवं ट्रांसफार्मिंग रूरल इंडिया फांउडेशन के बीच संपादित हुए एमओयू के माध्यम…
रायपुर 24 सितंबर 2022 :! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश में जुआ- सट्टा के विविध स्वरूपों और प्लेटफार्मों पर प्रभावी रोक लगाने कड़े कदम उठाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री ने डीजीपी को दिए निर्देश मुख्यमंत्री…