छुरिया 10 सितंबर 2023:-:. महिला कांगे्रस की जिला सचिव सीमा यादव कल 11 सितंबर से ग्राम घोघरे से भरोसे की यात्रा निकाल रही है. पांच दिनों तक 36 गांव में यह यात्रा पहुंचेगी. सीमा यादव इस दौरान लगभग 100 किमी का पैदल सफर तय करेंगी. इस दौरान वे ग्रामीणों को छत्तीसगढ़ शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं से अवगत कराएंगी. साथ ही परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राआें का सम्मान किया जाएगा.

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरे से भरोसे की यात्रा शुरू होगी, जो खुटा छुरिया, नगर पंचायत छुरिया, बोईरडीह, तेंदूटोला, शिकारीमहका, भोलापुर, पांडेटोला, हैदलकोड़ो, बागद्वार से खुर्सीपार होते हुए ग्राम बादराटोला पहुंचेगी,


जहां शहीद रामाधीन गोंड़ की प्रतिमा के पास यात्रा का समापन होगा. दूसरे दिन यह यात्रा कुमर्रा छुरिया, घुपसाल, दीवानटोला, साल्हेटोला, सीताकसा होते हुए गैंदाटोला पहुंचेगी. तीसरे दिन ग्राम जोशीलामती से यात्रा शुरू होगी,

जो ग्राम चिरचारी, मुंजाल, सागर होते हुए कुमर्दा पहुंचेगी. चौथे दिन कलडबरी से यात्रा शुरू होगी, जो रतनभाठ, करमरी, गोडलवाही, साल्हे, बुंदेली, कुसुमकसा पहुंचेगी.


पांचवे व अंतिम यात्रा ग्राम चिल्हाटी से शुरू होगी, जो ग्राम खड़खड़ी, झिटिया, मुंजाल, भड़सेना, सोनसायटोला, हाथीकन्हार होते हुए अंबागढ़ चौकी पहुंचेगी,
