दो वक्त पानी चालू करना फिर बंद कर देना बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही का एक बड़ा नमूना है…. ज्ञानचंद जैन

IMG_20240521_224749.jpg

भिलाई नगर 21 MAY 2024 :-  दो वक्त पानी चालू करना फिर बंद कर देना बीएसपी प्रबंधन की लापरवाही का एक बड़ा नमूना है प्रबंधन के अधिकारी जानबूझकर शहर के वातावरण को दूषित करते हैं और शहर में अशांति का माहौल पैदा करते हैं !

स्टील सिटी चैंबर ऑफ़ कॉमर्स भिलाई के अध्यक्ष ज्ञानचंद जैन ने कहा है कि पिछले 6 -7 वर्षों से भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन यह खेल शहर के निवासियों के साथ खेल रहा है । आप सबको जानकर आश्चर्य होगा कि यदि कोई भुगतान में 50 पैसे ₹1 कम का भुगतान कर दे तो कैश काउंटर भुगतान नहीं लेता है लेकिन दो वक्त पानी का पैसा लेकर पिछले 6-7 वर्षों से शहर के लोगों को एक वक्त पानी दे रहा है शहर के शांत प्रिय लोग बीएसपी प्रबंधन के दहशत में रहते हैं जो कोई आवाज उठाएगा उसके घर मकान दुकान को नापने की तैयारी कर देते हैं !

तानाशाह अधिकारी वर्तमान में नगर सेवा विभाग में बैठे हैं जिनको शहर की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं सिर्फ टाइम पास अधिकारी के रूप में नगर सेवा विभाग में उनकी ड्यूटी लगाई गई है एक तरह से समझ लीजिए प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों में जो सबसे ज्यादा आलसी और निक्कमें हैं उनको नगर सेवा विभाग में पदांकित कर दिया जाता है और जो अधिकारी जुझारू होकर कार्य करता है उसको तत्काल यहां से हटा दिया जाता है यह व्यवस्था पिछले कई वर्षों से बनी हुई है !

परिणाम शहर की जनता के सामने हैं जैन ने कहा कि इन अधिकारियों को जब मालूम था कि टैंक में पानी कम है तो दो वक्त पानी क्यों आरंभ किया और यदि पानी है तो शासन से पानी की डिमांड करके पानी क्यों नहीं लिया जाता छत्तीसगढ़ की सरकार का सिंचाई विभाग पानी देने के लिए तैयार बैठा है नगर सेवा विभाग के अधिकारी लापरवाही पूर्ण कार्य करके शहर के वातावरण को दूषित कर रहे हैं जो निंदनीय है।


scroll to top