भिलाई नगर. 27 सितंबर 2022 ;! घंटे भर की हुई तेज बारिश ने आज ट्विन सिटी को तरबतर कर डाला। निचली बस्तियों में जलभराव से लोगों की दिक्कत बढ़ गई। सुपेला चौक के पास दुर्ग से रायपुर की दिशा वाली सड़क पर नाले के जैसा नजारा देखने को मिला। इसके वाहनों के पहिए थमे रहे। चन्द्रा-मौर्या और प्रियदर्शिनी परिसर अण्डरब्रिज में पानी भर जाने से पटरी पार की आवाजाही बाधित रही।





मौसम के करवट लेते ही आज सवा 11 बजे के आसपास बारिश शुरू हुई। देखते ही देखते बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश की बौछारें तेज हो गई।




लगभग एक घंटे तक अनवरत तेज बारिश ने भिलाई दुर्ग के जनजीवन को अस्त व्यस्त कर डाला। शहर के कईं निचली बस्तियों में जलभराव से लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। ऐसा नहीं कि बारिश ने निचली बस्तियों में रहने वालों को परेशान किया, बल्कि टाउनशिप सहित पटरी पार के कुछ पॉश कॉलोनी में भी सड़क का पानी घरों में प्रवेश कर गया।
सबसे अधिक दिक्कत सुपेला चौक के पास सड़क पर देखने को मिली।





यहां दुर्ग से रायपुर की दिशा में जाने वाली सड़क पर घूटने से भी ऊपर पानी नाले के स्वरूप में बहने लगा। कर्मा भवन से लेकर सुपेला चौक से आगे तक फोरलेन सड़क घंटे भर से ज्यादा नाले में तब्दील रही। बहाव काफी तेज होने से वाहन चालक आगे निकलने का साहस नहीं जुटा पा रहे थे। इस वजह से सड़क पर जाम लगा रहा। दुपहिया वाहन चालक निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे पनाह लेकर बारिश थमने का इंतजार करते रहे।

घंटे भर की तेज बारिश के चलते हमेशा की तरह फिर एक बार चन्द्रा-मौर्या टाकीज और प्रियदर्शिनी परिसर के पास बने रेलवे अण्डरब्रिज में पानी भर गया। इसके चलते पटरी पार आने जाने वालों को पावरहाउस या फिर नेहरु नगर से होकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ा। फ्लाईओवर निर्माण के चलते पावरहाउस चौक और डबरा पारा तिराहा के पास जर्जर हो चुकी सड़क ने भी आज बारिश के दौरान कार व दुपहिया वाहन चालकों को सतर्कता बरतने पर मजबूर किया। थोड़ी सी चूक के चलते कुछ दुपहिया वाहन चालक सड़क पर गिरने से घायल भी हुए हैं।


