आर्मी अफसर बताकर शिशु रोग विशेषज्ञ से सवा दो लाख की ऑनलाइन ठगी
00 ढाई सौ बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण कराने 75 हजार एडवांस भेजने का दिया झांसा…..
00 विडियो कॉल में पेटीएम वाले मोबाइल का स्क्रीन दिखाने बोला और कर दिया काम……

IMG_20230209_215603.jpg


भिलाई नगर 9 फरवरी 2023। नेवई थाना क्षेत्र के एक डॉक्टर से 2.25 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। अज्ञात कॉलर ने खुद को आर्मी अफसर बताते हुए डॉक्टर को स्वास्थ्य शिविर लगाने के नाम 75 हजार रूपए खाते में ट्रांसफर करने की बात कही। डॉक्टर ने खाता चेक किया तो रुपए खाते में क्रेडिट नहीं हुए। इसके बाद कॉल करने पर कथित आर्मी अफसर ने वीडियो कॉल पर पेटीएम अकाउंट दिखाने कहा। यहीं पर डॉक्टर से चूक हो गई और वह झांसे में आकर अपना पेटीएम अकाउंट को वीडियो कॉल के जरिए दिखा दिया। इसके बाद डॉक्टर के खाते से तीन बार कुल 2 लाख 25000 रूपए कट गए। डॉक्टर की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।


नेवई पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार आजाद मार्केट प्रगति नगर रोड निवासी डॉ. आशीष जैन शिशु रोग विशेषज्ञ हैं। 7 फरवरी 2023 को शाम करीब 7.30 बजे डॉक्टर के मोबाइल नंबर 7773010906 में किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाईल नंबर 9365176026 से फोन किया। कॉलर ने स्वयं को आर्मी अफसर बताया और अपना आर्मी कार्ड, आधार कार्ड वाटसअप में भेजने को कहते हुए डॉक्टर के क्लीनिक में 250 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने की बात कही।

इसके लिए कथित आर्मी अफसर ने कहा कि उसने डॉ आशीष जैन के खाते में 75000 रुपए एडवांस राशि भेज रहां हूं। डॉक्टर ने अपने पेटीएम मोबाईल नंबर 9329029194 वाले दूसरे मोबाइल को ओपन कर बैलेंस चेक किया तो पैसे नहीं आने की जानकारी कथित आर्मी अफसर को दी। इसके बाद उसने मोबाइल नंबर 9365176026 से विडियों काल किया और डॉक्टर पेटीएम वाले मोबाइल के स्क्रीन को दिखाने कहा।

स्क्रीन दिखाने पर कथित आर्मी अफसर के बताए अनुसार डॉक्टर ने क्लिक किया तो उसके बैंक ऑफ इंडिया के खाता क्रमांक 930210110006957 से अलग अलग किस्त में तीन बार 75000-75000 रुपए कट गए। इस तरह अज्ञात कॉलर ने स्वास्थ्य परीक्षण के नाम पर डक्टर से कुल 2,25,000 रुपए की ठगी कर ली। अब इस मामले में नेवई पुलिस ने 9365176026 के धारक के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।


scroll to top