सड़क हादसे में CISF की दो महिला आरक्षक गंभीर…..SBI.सेक्टर 1 के सामने सेन्ट्रल एवेन्यू में कार ने स्कूटी की मारी ठोकर…. आरोपी कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास की धारा के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया…

IMG_20240510_182143.jpg


भिलाई नगर 10 मई 2024:-  भिलाई टाउनशिप में सेक्टर-1 के पास सेंट्रल एवेन्यू पर गुरुवार देर रात सीआईएसएफ की दो महिला आरक्षक हादसे का शिकार हो गई। हॉस्टल लौट रही दोनों महिला आरक्षकों को सामने से एक कार सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से स्कूटी सवार दोनों महिलाएं दूर जा गिरी। गंभीर हालत में दोनों को सेक्टर-9 बीएसपी मेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।भट्टी पुलिस ने कार चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का प्रयास मामला धारा 308 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।


जानकारी के अनुसार हादसा गुरुवार रात लगभग 10 बजे के आसपास की है। सीआईएसएफ की महिला आरक्षक कश्क जैसवाल और भाग्य कलीता अपनी कंपनी यूनिट सेक्टर 3 से स्कूटी क्रमांक एएस 13 एम 7004 पर सेक्टर-1 मार्केट जा रही थी। इस दौरान ओवरटेक के चक्कर में कार क्रमांक सीजी 04 एलजी 7890 के चालक ने उन्हें साइड से जोरदार टक्कर मार दी। इससे महिला आरक्षकों की स्कूटी सड़क किनारे लगे लोहे के डिवाइडर से टकरा गई।

हादसे में दोनों महिला आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। महिला आरक्षक कश्क जैसवाल के सिर व शरीर पर और भाग्य कलीता के पैर, हाथ व शरीर पर चोटें आई है।


हादसे के बाद आसपास काफी भीड़ जमा हो गई। घायल दोनों महिला आरक्षकों को तत्काल सेक्टर-9 अस्पताल ले जाया गया। इधर स्कूटी को टक्कर मारने के बाद कार भी डिवाइडर के रेलिंग से टकरा गई। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर भिलाई भट्ठी पुलिस पहुंची। पुलिस ने मौके से भाग निकले कार चालक को आज हिरासत में ले लिया है। वहीं हादसे के बाद देर रात घटना स्थल पर गहमा गहमी का माहौल रहा। फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

00 कार चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
बताते हैं कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि ड्राइवर ने गाड़ी पर से अपना कंट्रोल खो दिया और पीछे से स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों महिलाएं जमीन पर गिरकर बेहोश हो गईं। तुरंत आसपास के लोगों ने उन्हें सेक्टर 9 अस्पताल में भर्ती कराया। इधर कार चालक किसी तरह लोगों की नजर चुराकर मौके से भाग निकला।

जिसे आज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। भट्ठी थाना प्रभारी विपिन रंगारी ने बताया कि कार चालक भाग गया था, उसे आज पकड़ लिया गया है। वहीं सुपेला निवासी आरोपी कार चालक के खिलाफ धारा 308 के तहत गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया है।


scroll to top