एकाग्र रमाकांत श्रीवास्तव’ पर दो दिवसीय साहित्यिक आयोजन 14 से…. साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृत विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं हिंदी विभाग शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुर्ग का संयुक्त आयोजन…

Ramakant-Shrivastava.jpeg

दुर्ग 12 सितंबर 2023। साहित्य अकादमी छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद संस्कृत विभाग छत्तीसगढ़ शासन और हिंदी विभाग शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय दुर्ग के संयुक्त तत्वाधान में ‘एकाग्र रमाकांत श्रीवास्तव’ का आयोजन 14 और 15 सितंबर को किया गया है। साहित्य अकादमी के अध्यक्ष ईश्वर सिंह दोस्त ने बताया कि शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर महाविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित इस दो दिवसीय समारोह में वरिष्ठ साहित्यकार रमाकांत श्रीवास्तव के व्यक्तित्व और कृतित्व पर केंद्रित वैचारिक सत्र होंगे। 

14 सितंबर गुरुवार को सुबह 10:30 बजे उद्घाटन सत्र में संयोजकीय वक्तव्य जयप्रकाश, बीज वक्तव्य शशांक, अध्यक्षीय वक्तव्य आरएन सिंह देंगे। वहीं धन्यवाद ज्ञापन अभिनेश सुराना और संचालन ईश्वर सिंह दोस्त का होगा। 

अगले सत्र में सुबह 11:30 बजे ‘रमाकांत श्रीवास्तव का कथा संसार-कथा भूमि की तलाश’ विषय पर मुकेश वर्मा, महावीर अग्रवाल और प्रभु नारायण वर्मा अपना वक्तव्य देंगे। संचालन बसंत त्रिपाठी करेंगे। दोपहर 2:00 बजे से शुरू होने वाले तीसरे सत्र में ’कहानी के नए इलाके में’ विषय पर जयप्रकाश और नीरज खरे अपना वक्तव्य देंगे। संचालन प्रभु नारायण वर्मा का होगा।

 दोपहर बाद 3:15 बजे ’समकालीनता से साक्षात्कार की कथा विधि’ विषय पर विनोद साव, आनंद बहादुर, दिनेश भट्ट और कैलाश वनवासी अपना वक्तव्य देंगे। संचालन जयप्रकाश करेंगे। अंतिम सत्र में शाम 5:00 बजे से रमाकांत श्रीवास्तव का कहानी पाठ होगा।
अगले दिन 15 सितंबर शुक्रवार को सुबह 10:30 बजे ’किशोर मन का यथार्थ’ विषय पर राजेंद्र शर्मा और राजीव कुमार शुक्ला वक्तव्य देंगे। संचालन उषा आठल का होगा। सुबह 11:30 बजे का कथेतर का वैभव के अंतर्गत छत्तीसगढ़ी गाथा गीत पर जीवन यदु, संस्मरण साहित्य पर सियाराम शर्मा और निबंध पर बसंत त्रिपाठी अपनी बात रखेंगे। संचालन राजीव कुमार शुक्ला का होगा। 

दोपहर 2:00 बजे दूसरे सत्र में ’व्यक्तित्व के विविध आयाम विषय’ पर रवि श्रीवास्तव, दीपा श्रीवास्तव और उषा आठले अपना वक्तव्य देंगे। संचालन राजकुमार सोनी का होगा। दोपहर बाद 3:30 बजे संवाद परस्पर में रमाकांत श्रीवास्तव से बातचीत होगी। जिसका संचालन जय प्रकाश पर राजीव कुमार शुक्ला करेंगे।


scroll to top