“बैंक ऑडिट एवं कंपनी ऑडिट कंप्लायंस” पर दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस …. CA भिलाई ब्रांच का आयोजन…..

IMG-20240401-WA1450.jpg

भिलाई नगर 2 अप्रैल 2024:-  सीए भिलाई ब्रांच द्वारा दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस का आयोजन सीए भवन सिविक सेंटर में किया गया। “बैंक ऑडिट एवं कंपनी ऑडिट कंप्लायंस” विषय पर आयोजित इस दो दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में वक्ताओं ने फॉरेंसिंक ऑडिट की बारिकियों पर चर्चा की एवम साथ ही किस तरह से बैंकों में एनपीए किया जाता है, इसकी जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में दिल्ली, नोएडा, मुंबई, सहित प्रदेश के विभिन्न स्थानों से आए वक्ताओं ने शिरकत की और महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर की गई। तत्पश्चात सीएस नितिन अग्रवाल ने प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के लिए लाये गए डीमैट के प्रावधान पर अपनी व्याख्यान व्यक्त की। सीए चेतन दलाल ने ऑडिट के वक्त फ्रॉड और फॉरेंसिक ले एंगल को किस तरह से देखना चाहिए उसके बारे में विस्तार से बताया।

सीए अंकेश व्यास, सीए लोकेश गुप्ता ने बैंक ऑडिट के संबंधित किस तरह से बैंकों में एनपीए किया जाता है और बैंक के ऑडिट करते समय किन चीज़ो का ध्यान रखना चाहिए उसके बारे में बताया। सीए इंदरजीत कौर ने कंपनी एक्ट में नॉन रिपोर्टिंग एंटिटीज के फॉर्मेट के बदलाव को समझाया  एवं सीए असीम त्रिवेदी ने आज के सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक ऑडिट ट्रेल और ऑडिट लाग जो प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों के लिए या किसी भी कंपनी के लिए मेंडेटरी हो गया है, उसके न किए जाने के परिणाम और रिपोर्ट में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं वक्ता सीए अभय छाजेड़ ने बैंक की लॉन्ग फॉर्म ऑडिट रिपोर्ट को पॉइंट तो पॉइंट चर्चा कर समझाया। साथ ही दो दिवसीय कार्यक्रम में सीए एलएन अग्रवाल और सीए एससी लेखवानी पैनल स्पीकर के रूप में मौजूद रहे और उन्होंने सारी ऑडियंस की छोटे-बड़े सभी सवालों के जवाब दिये। इस कार्यक्रम में एटमास्टको के सीएफओ सीए जी वेंकट रमन का भी विशेष रूप सामान किया गए।

कार्यक्रम में वक्ता के रूप में सीए चेतन दलाल मुंबई, सीए अभय छाजेड़ इंदौर, सीए लोकेश गुप्ता दिल्ली, सीए असीम त्रिवेदी इंदौर उपस्थित थे। कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक सीए राकेश ढोढी अवं सीए अरविन्द सुराणा, ब्रांच चेयरमेन सीए राहुल बत्रा, सीए धवल शाह, सीए रजत अग्रवाल बिलासपुर, सीए अंकेश सिन्हा, सीए प्रदीप पाल, सीए पायल जैन,

सीए एनके टांक, सीए श्रीकांत, सीए हर्ष जैन, सीए मिनेश जैन, सीए करन गंगवानी, सीए प्रियेश लेखवानी, सीए तलबिंदर सैनी, सीए प्रभजीत सिंह, सीए चिनय सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सीए सदस्य उपस्थित रहे।


scroll to top