भिलाई इस्पात संयंत्र में दो दिवसीय सैप एस / 4 हाना कार्यशाला का उद्घाटन

IMG_20230420_185656.jpg

भिलाई नगर 20 अप्रैल 2023 : भिलाई इस्पात संयंत्र के सी एंड आईटी विभाग के साथ कॉर्पोरेट कार्यालय सेल और पीडब्लूसी के तत्वधान में 20 और 21 अप्रैल, को सैप एस/4 हाना (SAP S/4HANA) पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशाला का उद्घाटन समारोह 20 अप्रैल को एचआरडी सेंटर में हुआ। इस कार्यशाला के मुख्य अतिथि भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता थे।

इनके अलावा कार्यशाला में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) एवं अतिरिक्त प्रभार कार्यपालक निदेशक (पी एंड ए) एस. मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (एमएम) ए.के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (एफ एंड ए) डॉ. ए.के. पंडा, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार, निगमित कार्यालय सेल नई दिल्ली से कार्यपालक निदेशक (सी एंड आईटी) पुनीत शर्मा और भिलाई इस्पात संयंत्र के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण शामिल रहे। कार्यशाला में प्राइस वाटरहाउस कूपर्स प्राइवेट लिमिटेड (PWC, India) के सैप (SAP ) तकनीकी विशेषज्ञों के साथ सेल की अन्य इकाइयों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

कार्यशाला का उद्देश्य डेटा प्रोसेसिंग (SAP SE) में सिस्टम एप्लिकेशन और उत्पादों द्वारा विकसित सैप एस/4 हाना (SAP S/4HANA) सॉफ़्टवेयर के संचालन के लिए ज्ञान और प्रशिक्षण प्रदान करना है। जो कि व्यवसाय संचालन और ग्राहक संबंधों का प्रबंधन और विश्लेषण करने के लिए एक मानक उद्यम व्यवसाय सॉफ़्टवेयर है। इस कार्यशाला का आयोजन पीडब्ल्यूसी, इंडिया के सहयोग से सभी व्यावसायिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए किया जा रहा है, जो सैप का कंसल्टेंट पार्टनर है। सभा को संबोधित करते हुए भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण है।

पहली बार इस तरह की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। यह गर्व की बात है कि भिलाई इस्पात संयंत्र सेल की पहली इकाई है जो अपने व्यवसाय संचालन में सैप (SAP) को लागू करेगा। सेल के लिए यह आवश्यक है कि वह एक ही पोर्टफोलियो के तहत ऐसी प्रणाली को लागू करे, जिससे हमारे काम में अधिक सुविधा और एकरूपता आ सके।

श्री दासगुप्ता ने कहा कि पूर्व में प्रत्येक डेटा का विश्लेषण मैन्युअल रूप से किया जाता था, हालांकि एसएपी एस/4 हाना के कार्यान्वयन के साथ, प्रत्येक डेटा को एक साथ लाया जा सकता है और उपयुक्त प्राधिकरण तथा साइबर सुरक्षा के साथ आसानी से एक्सेस किया जा सकता है।

कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) अंजनी कुमार ने अपने सम्बोधन में इस कार्यशाला के लिए के रूप में भिलाई के चयन के लिए सी एंड आईटी को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सैप एस/4 हाना (SAP S/4HANA) की शुरुआत के साथ, सेल को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से व्यवस्थित रूप से डेटा तक पहुंचाने में अधिक कुशलता और सुविधा होगी, जिससे हमारी उत्पादकता बढ़ेगी और समय की भी बचत होगी।

कार्यपालक निदेशक (सी एंड आईटी) पुनीत शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि फ्रंटलाइन अधिकारी सैप एस/4 हाना के प्रयोग से डेटा को व्यवस्थित किया जा सकेगा तथा जिस तरह से हम चाहते हैं वैसा सब कुछ करने के लिए हमें नवीनतम तकनीकों को उपयोग में लाना चाहिए।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (एम एंड यू) असित साहा ने धन्यवाद ज्ञापन मेन ईआरपी की 14 साल की यात्रा पर प्रकाश डाला, जो अब एस/4 हाना की ओर बढ़ रही है। उन्होंने परियोजना के निष्पादन के लिए सी एंड आईटी की क्षमता में भी विश्वास दिखाया। महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) नवीन जैन सत्र के मुख्य वक्ता थे जिन्होंने सैप एस/4 हाना के कार्यान्वयन और कार्यप्रणाली की व्याख्या की और

यह भी बताया कि यह कैसे संगठनों को विभिन्न व्यावसायिक इकाइयों और भागीदारों को बेहतर परिणामों के साथ एकीकृत करने में मदद करता है। उन्होंने कार्यशाला के आगामी सत्रों में चर्चा के लिए मॉड्यूल भी पेश किए। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती महाप्रबंधक (सी एंड आईटी) रश्मी अग्रवाल द्वारा किया गया।


scroll to top