बीएमडीसी में ‘एचआर एनालिटिक्स’ पर दो दिवसीय कार्यशाला सम्पन्न….

IMG-20241013-WA0745-1.jpg

भिलाई नगर 13 दिसंबर 2024:- सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के बी एम डी सी, भिलाई में 11 से 12 दिसंबर 2024 तक ‘नेक्स्ट जेन एचआर मास्टरी: एचआर के लिए एनालिटिक्स, एआई और जेनरेटिव एआई का लाभ उठाना’ शीर्षक पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एटीआईवी आईटीटीआई (ATIVITTI) टेक्नोलॉजीस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से किया गया। भिलाई इस्पात संयंत्र में पहली बार इस प्रशिक्षण का आयोजन किया गया, जिसमें सेल के 34 अधिकारियों ने भाग लिया।

इसका उद्देश्य सेल के एचआर अधिकारियों को एचआर डेटा एनालिटिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) और जेनरेटिव एआई में उन्नत ज्ञान और व्यावहारिक कौशल से अवगत करना था। साथ ही पारंपरिक मानव संसाधन प्रथाओं और नवीन एआई अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को कम करना है, जिससे प्रतिभागियों को अपनी भूमिकाओं में दक्ष और सूचित निर्णय लेने में सक्षम बनाया जा सके। इस कार्यशाला में एचआर कार्यों को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया।

उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता कार्यपालक निदेशक (एचआर) श्री पवन कुमार ने की। इस अवसर पर अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मुख्य महाप्रबंधक (एचआर) श्री संदीप माथुर, मुख्य महाप्रबंधक (एएंडडी) श्री रविशंकर और मुख्य महाप्रबंधक (सीएंडआईटी) श्री समीर गुप्ता भी उपस्थित थे।

कार्यशाला में प्रतिभागियों को एचआर डैशबोर्ड बनाने और एचआर से संबंधित निर्णय और पहल करने के लिए विश्लेषणात्मक एआई उपकरणों का उपयोग करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। महाप्रबंधक (एचआर-एलएंडडी) श्री संजीव श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यक्रम का संचालन और समन्वयन बीएमडीसी टीम द्वारा किया गया।

उपस्थित अतिथियों और गणमान्य व्यक्तियों ने एचआर कार्यों में एआई का लाभ उठाने के महत्व पर जोर दिया और प्रतिभागियों को अपने संबंधित क्षेत्रों में दक्षता बढ़ाने और बेहतर परिणाम प्राप्त करने के लिए, यहाँ अर्जित सीख को व्यवहारिक रूप से लागू करने के लिए प्रोत्साहित किया।

‘एचआर एनालिटिक्स’ कार्यशाला का समापन कार्यपालक निदेशक (एचआर) श्री पवन कुमार और मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी, बीई) श्रीमती निशा सोनी की उपस्थिति में हुआ। इन्होने एआई संचालित विचार प्रस्तुत करने के लिए सभी प्रतिभागियों की सराहना की।


scroll to top