विधायक रिकेश सेन की दो अहम याचिका विधानसभा में स्वीकृत, आज द्वितीय दिवस प्रस्तुतिकरण की मिली अनुमति नंदिनी रोड से बोगदा पुलिया, कुरूद, अवंति बाई चौक, गदा चौक सुपेला तक मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण नंदिनी रोड नाले के दोनों तरफ केनाल रोड निर्माण

IMG-20250225-WA10141.jpg

भिलाई नगर 26 फरवरी 2025:- विधायक रिकेश सेन की दो अहम याचिका विधानसभा में स्वीकृत, आज द्वितीय दिवस प्रस्तुतिकरण की मिली अनुमति नंदिनी रोड से बोगदा पुलिया, कुरूद, अवंति बाई चौक, गदा चौक सुपेला तक मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण नंदिनी रोड नाले के दोनों तरफ केनाल रोड निर्माण

वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन द्वारा आज बजट सत्र के प्रथम दिवस 24 फरवरी को दी गईं दो अहम याचिकाओं को विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने स्वीकार करते हुए आज 25 फरवरी को सदन में प्रस्तुत करने की अनुमति प्रदान की है।

आपको बता दें कि विधायक रिकेश सेन ने प्रथम याचिका में वैशाली नगर विधान सभा क्षेत्र अंर्तगत नंदिनी रोड से बोगदा पुलिया, कुरूद, अवंति बाई चौक, गदा चौक सुपेला तक मुख्य सड़क के दोनों ओर फुटपाथ निर्माण करने एवं नंदिनी रोड नाले के दोनों ओर केनाल रोड निर्माण करने के संबंध में अपनी द्वितीय याचिका दी थी जिसका आज सदन में प्रस्तुतिकरण होना है।


scroll to top