यंग इंडियन पार्लियामेंट” में केएच मेमोरियल स्कूल के दो स्टूडेंट दिशा पांडेय और शीतल पति ने जीत हासिल की

IMG_20250624_192515.jpg

यंग इंडियन पार्लियामेंट” में केएच मेमोरियल
स्कूल के दो स्टूडेंट दिशा पांडेय और शीतल पति
ने जीत हासिल की

भिलाई नगर 24 जून 2025:- कॉन्फिड्रेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीज द्वारा मंगलवार ,24 जून को राजनांदगांव के जेएलएम गायत्री विद्यापीठ में “यंग इंडियन पार्लियामेंट” का आयोजन किया गया। इसमें केएच मेमोरियल स्कूल के तीन स्टूडेंट दिशा पांडेय, शीतल पति और दिव्या देवांगन ने पार्टिसिपेट किया।

सिटी चैप्टर लेवल पर आयोजित इस आयोजन में कॉन्फिड्रेशन ऑफ इंडियन द्वारा स्टूडेंट्स को मौका देने आमंत्रित किया गया था ताकि वे सामने आए और इस विषय पर अपना आइडिया रख सके।

लेवल वन स्तर पर स्कूल की स्टूडेंट दिशा पांडेय और शीतल पति ने इस विषय पर अपनी बात प्रभावी ढंग से रखी और जीत हासिल की। अब वह रीजनल लेवल पर जमशेदपुर टाटा में आयोजित इस आयोजन में भाग लेंगे उनकी जीत पर स्कूल की प्रिंसिपल विभा झा ने हर्ष जताया और स्टूडेंट्स को बधाई दी।

उन्होंने कहा कि यह केएच ग्रुप आफ स्कूल के लिए गौरव की बात है। शिक्षा के साथ-साथ स्टूडेंट्स अन्य क्षेत्रों में भी आगे बढ़ सके इसके लिए स्कूल प्रबंधन हमेशा उन्हें इस तरह के आयोजनों में भेजता है।


scroll to top