बीजापुर 26 नवंबर 202:! बीजापुर के थाना मिरतुर क्षेत्रांतर्गत DRG,STF एवं CRPF की संयुक्त पार्टी DVCM मोहन कड़ती,सुमित्रा एवं माटवाड़ा LOS कमाण्डर रमेश के साथ अन्य सशस्त्र माओवादियों की ग्राम पोमरा व हल्लुर में उपस्थिति की आसूचना पर उक्त माओवादियों के विरूद्ध अभियान हेतु रवाना हुई थी। अभियान के दौरान प्रातः लगभग 07ः30 से 07ः45 बजे के मध्य पोमरा के जंगल
थाना मिरतुर से 14 कि.मी. पश्चिम दिशा) में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई।
मुठभेड़ के पश्चात सर्चिंग के दौरान दो महिला माओवादी सहित चांद नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं पुलिस के अनुसार मुठभेड़ में और भी लोगों के मारे जाने की संभावना है नक्सली कुछ घायल साथियों को ले जाने में सफल रहे हैं फिलहाल क्षेत्र में सचिन अभियान जारी है..
सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर एवं
एस.के. मिश्रा उप पुलिस महानिरीक्षक, सीआरपीएफ (परिचालन), बीजापुर द्वारा पुलिस एवं माओवादियों के बीच हुई
उपरोक्त मुठभेड़ के संबंध मीडिया को जानकारी देते हुये बताया गया कि मुठभेड़ के पश्चात् घटनास्थल से 02 महिला माओवादी सहित कुल 04 माओवादियों के शव तथा 01 नग .303 बोर रायफल, 01 नग 315 बोर रायफल एवं 02 नग मॅस्केट्री रायफल सहित बड़ी मात्रा में गोला-बारूद व विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। मुठभेड़ में मारे गये माओवादियों की शिनाख्ती की कार्यवाही की जा रही है तथा DRG, STF एवं CRPF Teams द्वारा आसपास के क्षेत्र में लगातार सर्चिंग जारी है।