जशपुर में उतरे एक साथ दो यमराज, यातायात जागरूकता के लिए जशपुर पुलिस ने किया अनूठा पहल….जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह, ट्रैफिक अमले के साथ उतरे सड़क पर, लोगों को किया जागरूक… हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर चलने वालों को किया पुलिस ने किया गुलाब देकर सम्मानित….

IMG-20250112-WA0978.jpg

जशपुर  12 जनवरी 2025:- जशपुर में उतरे एक साथ दो यमराज, यातायात जागरूकता के लिए जशपुर पुलिस ने किया अनूठा पहल….जशपुर पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक अमले के साथ उतरे सड़क पर, लोगों को किया जागरूक हेलमेट, सीट बेल्ट पहनकर चलने वालों को किया पुलिस ने किया गुलाब देकर सम्मानित


बिना शीट बेल्ट, बिना हेलमेट चलने वाले वाहन चालकों को यमराज ने दिया यातायात नियम पालन का संदेश शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरूद्ध 10 हजार रू. का किया जा रहा है चालान, गाड़ी छुट रही न्यायालय से, चालानी कार्यवाही का जिला मे हो रहा असर कल बंदरचुंवा में जशपुर पुलिस द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को दिया यातायात नियमों के पालन हेतु संदेश


जशपुर पुलिस यातायात जागरूकता के लिये लगातार अनूठा प्रयोग कर रही है, इसी तारतम्य में आज 12 जनवरी 2025 को जशपुर पुलिस द्वारा दो यमराज के प्रतीक के साथ आम जनता को यातायात नियमों के पालन के प्रति जागरूक करने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर  शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में सड़क पर उतर कर यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया गया। पुलिस अधीक्षक ने महाराजा चौक जशपुर में हेलमेट, शीट बेल्ट पहनकर वाहन चलाने वालों एवं यातायात नियमों का पालन करने वालों को गुलाब फूल देकर सम्मानित किया साथ ही यातायात नियमों का पालन नही करने वालों को यमराज के माध्यम से संदेश दिया गया कि यातायात नियमों का पालन करें।

पुलिस द्वारा चालान काटा जा रहा है जिससे आप बच सकते हैं मगर यमराज द्वारा चालान कटने पर आपको बचाया नही जा सकता है। इसी प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन बीटीआई चौक पत्थलगांव में भी किया गया। गौरतलब है कि 01  से 31 जनवरी 2025 तक 35 वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है जिसके तारतम्य में जिले में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं एवं मौतों के संख्या में कमी लाने हेतु पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में लगातार अंजोर रथ व अन्य माध्यमों से बाजार हाटों में व स्कूल कॉलेजों मे यातायात जागरूता कार्यक्रम का आयोजन कर यातायात नियमों के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा है।

इसी परिप्रेक्ष्य में कल 11.01.2025 को जशपुर पुलिस द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बंदरचुंवा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को यातायात नियमों के पालन हेतु संदेश दिया गया। जशपुर पुलिस द्वारा जहां लगातार आम जनता को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ शराब पीकर वाहन चलाने वालों व बिना हेलमेट तथा यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों पर चालानी कार्यवाही भी की जा रही है। मालूम हो कि शराब पीकर वाहन चलाने पर एम व्ही एक्ट की धारा 185 के तहत् 10 हजार रू. की जुर्माना है ,साथ ही गाड़ी न्यायालय से ही छुट सकती है। पुलिस द्वारा इस वर्ष शराब पीकर वाहन चलाने के 25 प्रकरण, बिना शीट बेल्ट के 35 प्रकरण, ओव्हर स्पीड के 18 तथा तीन सवारी के 78 प्रकरण कुल 156 प्रकरणों में चालानी कार्यावाही की गई है। जिसका असर जिले में देखने को मिल रहा है।

आज महाराजा चौक में आयोजित जागरूकता कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर  अनिल कुमार सोनी, डीएसपी श्रीमती मंजू लता बाज उपस्थित रहे एवं कलाकार केसर हुसैन, विशाल गुप्ता, कुंदन सिंह की सक्रिय भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस द्वारा एक तरफ जहां शराब पीकर, बिना हेलमेट, ओव्हर स्पीड वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही कर रही है वहीं दूसरी ओर लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु जागरूक किया जा रहा है।


scroll to top