पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव दीपक झा द्वारा उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टिट्यूट राजनांदगांव में पहुंचकर मोतियाबिंद के मरीजों से की मुलाकात एवम उन्हें दैनिक उपयोग का सामान वितरित किया ……..सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत अति नक्सल संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है “ऑपरेशन रोशनी” ….

IMG-20240605-WA0833.jpg

राजनांदगांव 5 जून 2024:-  सामुदायिक पुलिसिंग अंतर्गत अति नक्सल संवेदनशील सीमावर्ती क्षेत्रों में जिला पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है “ऑपरेशन रोशनी” अभियान के तहत कराया गया 24 ग्रामीणों का नि:शुल्क मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन l

पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव दीपक झा द्वारा उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टिट्यूट राजनांदगांव में पहुंचकर मोतियाबिंद के मरीजों से की मुलाकात एवम उन्हें दैनिक उपयोग का सामान वितरित किया

पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय मोहला में लाभार्थियों को किया फलों का वितरण l

पुलिस अधीक्षक एवम उपस्थित अधिकारियो ने दी सभी मरीजों को उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं

जिला पुलिस मोहला मॉनपुर अं चौकी द्वारा जिले के दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “ऑपरेशन रोशनी” संचालित किया जा रहा है  जिसके तहत जिले के दूर-दराज के नक्सल प्रभावित गांवों में मोतियाबिंद से पीड़ित 350 ग्रामीणों की पहचान किया गया ऑपरेशन के इच्छुक ग्रामीणों की पहचान कर उनका ग्रुप बनाकर राजनांदगांव में स्थित उदयाचल मल्टी स्पेशिलिस्टी आई केयर इंस्टीट्यूट में भेज कर नि:शुल्क ऑपरेशन कराया जा रहा है 

ऑपरेशन रोशनी के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के 24 ग्रामीणों का कल  04.06.2024 को जिला पुलिस द्वारा राजनांदगांव में स्थित उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टिट्यूट में भर्ती कराकर नि:शुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराया गया  आज  05.06.2024 को पुलिस महानिरीक्षक, राजनांदगांव रेंज  दीपक झा उदयाचल मल्टी स्पेशिलिटी आई केयर इंस्टिट्यूट राजनंदगांव में पहुंचकर मोतियाबिंद पीड़ित मरीजों से सकुशल क्षेप पुछा गया तथा उन्हें दैनिक उपयोग का सामान प्रदान किया गया

तत्पश्चात मरीजों को जिला पुलिस द्वारा मोहला लाया गया , जहां पर पुलिस अधीक्षक वाय पी सिंह ने सभी मरीजों से मुलाकात कर उन्हें फल वितरित किया l इसके पश्चात मरीजों को सुरक्षा के साथ उनके गंतव्य स्थान पर रवाना किया गया l सभी पीड़ित ग्रामीणों द्वारा पुलिस द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन रोशनी” की सराहना की गई एवं पुलिस को हर संभव सहयोग देने हेतु आश्वस्त किया गया ..


scroll to top