भिलाई नगर 24 फरवरी 2023 । दुर्ग जिले के पाटन ब्लॉक में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। यहां के तर्रा गांव में एक ट्रक चालक ने लापरवाही का ऐसा नमूना दिखाया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि दूर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। गुरुवार रात करीब 10.30 बजे की यह घटना बताई जा रही है। तेज रफ्तार ट्रक सीधे मकान में जा घुसी जिससे ट्रक ड्राइवर सहित उसमें सवार दो नाबालिगों की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार इस घटना में मरने वाले तीनों ट्रक में ही सवार थे। मृतक ट्रक ड्राइवर सूरज निर्मलकर ( 32 वर्ष ) ग्राम खल्लारी जिला बालोद का रहने वाला था। वहीं ट्रक में सवार मरने वाले दोनों नाबालिग टिकेश्वर साहू ( 16 वर्ष ) और डोमन रामटेके ( 15 वर्ष ) ग्राम गुजरा बालोद के निवासी हैं। फिलहाल यह पता नहीं चल पाया है कि ट्रक में दोनों नाबालिग किसलिए सवार थे। रात में ही पुलिस ने एक मृतक के लाश को बाहर निकाल लिया था। जबकि ड्राइवर व दूसरे नाबालिग की लाश को काफी मशक्कत के बाद आज दोपहर निकाला जा सका।
घटना की सूचना के बाद पुलिस ने लगातार रेस्क्यू किया। एक जेसीबी और एक हाइड्रा की मदद से ट्रक का केबिन तोड़कर उसमें बुरी तरीके से फंसे ड्राइवर व एक नाबालिग के शव को बाहर निकाला गया। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार तर्रा गांव स्थित गोवर्धन प्रसाद यदु पिता दया प्रसाद यदु के मकान में ट्रक क्रमांक सीजी 07 सीएल 3355 के चालक लापरवाही पूर्वक चलाते हुए घर में घुसा दिया।
हादसे में ट्रक में सवार ड्राइवर व हेल्पर सहित एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे के बाद ड्राइवर व हेल्पर के शव ट्रक के केबिन में बुरी तरह फंस गए थे। आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया और काफी मशक्कत के बाद ड्राइवर व हेल्पर के शवों को बाहर निकाला। इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पीएम के लिए भेज दिया है। हादसे का कारण स्पष्ट नहीं है लेकिन आशंका जताई जा रही है कि ड्राइवर नशे में रहा होगा जिससे उसकी ट्रक अनियंत्रित हुई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
00 घटना का मंजर देख घर वाले खौफजदा
लोहरसी की तरफ से एक ट्रक आ रही थी जो नियंत्रित होकर बिजली खंभा को तोड़ते हुए गोवर्धन यदु के घर में जा घुसी। घर के तीन दीवार को तोड़कर ट्रक का इंजन बुरी तरह से फंस गया। जिस समय ट्रक घर के अंदर घुसी उस समय सभी घरवाले पीछे के रूम में थे। इस कारण वे सब सकुशल हैं। लेकिन सामने मेडिकल स्टोर में रखे सभी सामग्री टूट गए। इससे मकान मालिक को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। घटना का मंजर देख उस घर के सभी लोग दहशत में है।