पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर गांव” एवं “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से आमजनों को किया जा रहा जागरूक।

• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया गया शुभारंभ।

• एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) के द्वारा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना।
• एसएसपी बेमेतरा ने साइबर फ्राड से बचाव को लेकर किया जागरूक।
• साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु 10 अक्टुबर से 10 नवंबर तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का किया जायेगा आयोजन।
बेमेतरा 11 अक्टूबर 2025:-बेमेतरा पुलिस द्वारा पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार बेमेतरा जिले के समस्त थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत 10 अक्टूबर से 10 नवंबर 2025 तक साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर साइबर जागरूकता अभियान चलाया जाना है जिसके तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू के द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बेमेतरा से साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ तथा साइबर जन जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रवाना किया गया।
पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर गांव” एवं “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से आमजनों को जागरूक किया जा रहा है। एसएसपी बेमेतरा रामकृष्ण साहू (IPS) ने साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ कर फेसबुक, वाट्सएप्प, इंस्टाग्राम, ट्वीटर, यूट्यूब एवं गुगल सर्च इंजन के माध्यम से होने वाले विभिन्न प्रकार की सायबर अपराध के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने साइबर अपराध, चिटफंड, फर्जीकाल ठगी की जानकारी देते हुए बताया कि किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर एटीएम कार्ड नंबर एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर पिन नंबर ओटीपी पासवर्ड इत्यादि की जानकारी न दें।

अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे। फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती। यदि कोई शंका हो तो तुरन्त अपने बैंक से सम्पर्क करें। जरूरी होने पर अपने शिकायत करें। आपकी थोड़ी सी सजगता से कई गंभीर अपराध होने से बच सकता है। साइबर जागरूकता हेतु सेल्फी जोन भी बनाया गया।
एएसपी श्रीमती ज्योति सिंह ने कार्यक्रम में साइबर अपराध के संबंध में बताया कि किसी भी अंजान व्यक्ति के वाट्सएप्प कॉल, वीडियो कॉल को अटेंड नहीं करना है, किसी भी प्रकार के ऑनलाईन लिंक पर क्लीक नहीं करना है। साथ ही साइबर फ्राड के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी साझा किए। उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार झा ने बताया कि साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम 10.10.2025 से दिनांक 10.11.2025 तक निरंतर चलेगा जिसके सफल संचालन एवं प्रचार-प्रसार करने साथ ही सायबर अपराध से संबंधित हानि एवं बचाव के संबंध् में विस्तार से जानकारी दिया गया। पुरे जिले में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत “हमर पुलिस हमर गांव” एवं “हमर पुलिस हमर बजार” अभियान के माध्यम से साइबर जन जागरूकता कार्यक्रम के सफल आयोजन व क्रियान्वयन हेतु साइबर जन जागरूकता रथ के माध्यम से जिले के थाना/चौकी क्षेत्रांतर्गत स्कुल, कॉलेज एवं सामाजिक संगठन/विभाग/आवासीय कॉलोनी को चिन्हांकित किया गया है जहां आम जनता एवं स्कुली बच्चों के साथ संवाद स्थापित कर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर* यातायात प्रभारी एवं रक्षित निरीक्षक प्रवीण खलखों, प्रधान आरक्षक दौलत राम वर्मा, लोकेश सिंह, आरक्षक नुरेश वर्मा, विनोद राजपूत, रेखन साहू, संजय पाटिल, पीलाराम साहू, संतोष धीवर, रामकिशन साहू, फत्ते पाटिल, हुलेश साहू, आशीष तिवारी, पारसमणी साहू, राजेश राजपूत, दीन दलाय मिरे, लतमार सिंह ठाकुर, प्रवीण कुमार सहित प्रधान आरक्षक दौलत राम वर्मा सहित अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे।



