भिलाईनगर 18 मार्च 2023। हल्की बारिश में ही भरभरा कर गिर गई बच्चों के लिए बनाए जा रहे बैडमिंटन स्टेडियम की दीवार शुक्र है स्टेडियम बनने से पहले ही घटिया निर्माण की पोल खुल गई मौसम विभाग ने कहा 6. 2 मिलीमीटर वर्षा हुई हवा की रफ्तार भी 35 किलोमीटर घंटा थी इतने में सिर्फ झोपड़ी और कमजोर पेड़ गिर सकते हैं एजेंसी और पार्षद का दावा है बिजली गिरने से हुआ हादसा सेक्टर 7 में हादसा भ्रष्टाचार का पोल खुला, टाउनशिप के सेक्टर 7 में निर्माणाधीन इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम हल्की बारिश और आंधी हवा के माहौल में भरभरा कर गिर पड़ा। इसके साथ ही नगर निगम के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता से समझौता नहीं करने के दावे की पोल खुल गई है। ठेका एजेंसी की इस लापरवाही से इसके निर्माण की मानिटरिंग करने वाले नगर निगम प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह उभर आया है। जानकारी मिलते ही सांसद विजय बघेल भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश बिचपुरिया भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमित मिश्रा, रोहित तिवारी, संजय दानी नेता प्रतिपक्ष भोजराम सिन्हा ,भाजपा के जिला महामंत्री योगेंद्र सिंह सेक्टर 7 के छाया पार्षद लल्लन यादव घटनास्थल पर पहुंचे किंतु टाउनशिप की समस्याओं को उठाने वाले शहर के पार्षद इस मामले में पूरी तरह खामोश है यहां तक की शहर के कुछ पार्षद यह मामला समाचार पत्र और पोर्टल पर ना छपे इसको लेकर भी पत्रकारों को मैनेज करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं यहां तक की समाचार ना छापने की एवज में शहर के कुछ पार्षद पत्रकारों को ऑफर देने से भी नहीं चूक रहे हैं इतना सब होने के बावजूद भी निगम के तेज तरार भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आयुक्त का घटनास्थल पर ना पहुंचना उनकी कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है बताया जाता है कि शहर की समस्याओं से हमेशा चिंतित रहने वाले निगम के महापौर नीरज पाल भी इस मामले में खामोश ,और तो और जिलाधीश का भी अब तक इस मामले में उनका पक्ष ना आना भी कई संन्देह को जन्म देता है, टाउनशिप के इलाके में इतनी बड़ी घटना होने के बावजूद भाजपा के पार्षदों की खामोशी आपसी मित्रता की ओर उजागर करती है हमेशा शहर की समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष प्राथमिकता से रखने वाले शहर के पार्षद भी पूरी कोशिश में लगे हैं कि किसी तरह यह मामला भी ठंडे बस्ते में चला जाए। निगमायुक्त रोहित व्यास के अनुसार प्रथम दृष्टया घटिया निर्माण मिला है अफसरों व एजेंसी पर कार्रवाई होगी स्टेडियम की दीवार गिरने का प्रथम दृष्टया कारण घटिया निर्माण होना का पाया है सभी पहलुओं की जांच के लिए मैंने 4 इंजीनियरों की टीम बना दी है अगले 3 दिन के भीतर वह अपनी विस्तृत रिपोर्ट मुझे शॉपिंग उस रिपोर्ट में जिन जिन को जिम्मेदार बताया जाएगा सभी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की जाएगी निर्माण की विरोध भी कारवाही होगी कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा ने 2 दिन में मांगी गई है रिपोर्ट कलेक्टर के अनुसार निगमायुक्त ने तकनीकी जांच के लिए इंजीनियर की टीम गठित की है मैंने भी उच्च स्तरीय जांच टीम बनाई है टीम में डिप्टी कलेक्टर पीडब्ल्यूडी और तकनीकी जानकार शामिल किए गए हैं उच्च स्तरीय समिति से 2 दिन में रिपोर्ट मांगी गई है
वह वस्तुस्थिति की जानकारी ली शासन की ओर से भी तहसीलदार ने दुर्घटना स्थल का जायजा लेकर उसका पंचनामा तैयार कर आवश्यक कार्रवाई हेतु जिलाधीश को प्रेषित किया है सांसद विजय बघेल ने इस संबंध में अपना बयान जारी कर कहा कि निर्माण कार्य से भ्रष्टाचार की बू आ रही है निर्माण कार्य में भारी भारी मात्रा अनियमितता में बरती गई है।
निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग कर लोगों का जान जोखिम में डालने का कार्य किया जा रहा है आज की कार्यवाही निगम की कार्यप्रणाली वो ठेकेदार की स्थानी पार्षद के साथ मिलीभगत को उजागर करती है इसकी विस्तृत जांच होनी चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए इस दुर्घटना के लिए निगम के ठेकेदार निगम के अधिकारी भी जिम्मेदार हैं
मौसम के करवट लेने से आज शहर में हवा के साथ बारिश की बौछारें पड़ी है। कुछ देर की हुई बारिश से सेक्टर 7 में बन रहे इनडोर बैडमिंटन स्टेडियम की दो दीवारें भरभराकर गिर गई। इससे नगर निगम की गुणवत्ता किस कदर मजबूत है इसका खुलासा हो गया। यह तो अच्छा रहा कि इस दुर्घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हल्की बारिश और हल्की हवा में स्टेडियम की दीवार भरभरा कर बांस के साथ जमीन पर आ गिरा।
काम कर रहे मजदूर बाल बाल बचे। इस स्टेडियम का निर्माण नगर निगम भिलाई द्वारा किया जा रहा था। आज की इस घटना के बाद टाउनशिप में निगम द्वारा कराए जा रहे हैं कार्यों की गुणवत्ता प्रश्न चिन्ह लग गया है। इस निर्माण को लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने पूर्व में जारी आदेश को समय सीमा के अंदर कार्य पूरा ना होने की वजह से अनापत्ति प्रमाण पत्र अक्टूबर 2022 में ही रद्द कर दिया था। इसके बावजूद भी नगर निगम द्वारा बीएसपी के आदेशों की अनदेखी करते हुए स्टेडियम का निर्माण कार्य कराया जा रहा था।
इस स्टेडियम के कार्यों की विस्तार से जांच की जाए तो भ्रष्टाचार की पोल परत दर परत खुलती जाएगी। किंतु इस कार्य में निगम अधिकारियों की सहमति से यह मामला भी अन्य मामलों की तरह ठंडे बस्ते में चले जाने की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है। दोपहर 12:00 बजे के करीब इस दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली है।
सेक्टर 7 मार्केट के ठीक सामने दशहरा मैदान सेक्टर 7 में नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा निर्माणाधीन इनडोर बैडमिंटन मैदान के पूर्व एवं पश्चिम दिशा में बनी दीवारे भरभरा कर गिर गए। हालांकि इस घटना में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है परंतु बीएसपी के द्वारा इस निर्माण कार्य को अवैध ठहराते हुए नगर पालिक निगम भिलाई जोन क्रमांक 5 के आयुक्त को नोटिस जारी किया गया था।
00 बीएसपी ने घोषित किया था अवैध निर्माण
दशहरा मैदान में नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन इस कार्य को भिलाई इस्पात संयंत्र के द्वारा अवैध ठहराया गया था। महाप्रबंधक भूमि के द्वारा 1 नवंबर 2022 को जारी किए गए नोटिस में उल्लेखित किया गया है कि नगर पालिक निगम भिलाई को दशहरा मैदान सेक्टर 7 में बैडमिंटन कोर्ट अस्थाई बनाने के लिए 17 अक्टूबर 2022 तक की अनुमति दी गई थी। परंतु इस अवधि तक निर्माण नहीं किए जाने के कारण अनुमति स्वयमेव समाप्त हो जाती है। अस्थाई के स्थान पर स्थाई रूप से निर्माण कार्य अभी भी जारी है। जिसके कारण यह निर्माण अवैध निर्माण की श्रेणी में आ जाता है।
गौरतलब हो कि नगर पालिक निगम भिलाई के द्वारा टाउनशिप क्षेत्र में नागरिकों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर निर्माण कार्य किए जाते हैं इसके लिए नगर निगम को बीएसपी प्रशासन से अनुमति लेने की आवश्यकता होती है । खेल सुविधाओं को ध्यान में वार्ड क्रमांक 65 स्थित सेक्टर 7 मार्केट के ठीक सामने दशहरा मैदान में नगर निगम के द्वारा बैडमिंटन इनडोर मैदान का निर्माण विगत कई माह से किया जा रहा था। लगभग 20 फीट ऊंची पूर्व दिशा में एवं पश्चिम दिशा में निर्मित दोनों ही दीवारें आज बारिश के बाद भरभरा कर नीचे गिर गई हालांकि इस दौरान कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।