ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत यातायात नियम का पालन ना करने वाले ई रिक्शा एवं ऑटो चालको पर की गई कार्यवाही।

दुर्ग 24 जून 2025:- 01 दिन पूर्व ई रिक्शा एवं ऑटो चालको को वर्दी पहने, क्षमता से अधिक सवारी ना बैठाने, बिना लाससेंस वाहन ना चलाने एवं यातायात नियम का पालन कर वाहन चलाने समझाईस दी गई थी।

▫️ यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 01 जनवरी से आज दिनांक तक कुल-569 ऑटो एवं ई रिक्शा चालको पर कार्यवाही की गई।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु ऑपरेशन सुरक्षा अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटना में होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 01 दिवस पूर्व ई रिक्शा एवं ऑटो चालको को समझाईस दी गई थी कि बिना वर्दी, क्षमता से अधिक सवारी न बैठाने, बिना लाससेंस के वाहन ना चलाने, नो पार्किग में वाहन खडा ना करने, नशे के हालत में वाहन ना चलाये एवं वाहन चलाते समय यातायात नियमो का पालन करने निर्देश दिये गये थे परंतु ऐसे लापरवाह वाहन चालक जो बिना वर्दी, नो पार्किग में वाहन खडा करने वाले कार्यवाही की गई यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा 01 जनवरी से आज दिनांक तक कुल-569 ई रिक्शा एवं ऑटो चालको पर कार्यवाही की गई है।
यह कार्यवाही आगे निरंतर जारी रहेगा!




