बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में सेक्टर 10 स्थित स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र में स्वामी विवेकानंद जयंती का गरिमामय आयोजन…..

IMG-20250112-WA1677.jpg

भिलाई नगर 12 जनवरी 2025:- बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट के तत्वाधान में सेक्टर 10 स्थित स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र में स्वामी विवेकानंद जयंती का गरिमामय में आयोजन किया गया।

चेयरमैन,सेफी तथा बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं ओए के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में ओए के महासचिव श्री परविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष श्री अंकुर मिश्रा, सेफी नॉमिनी श्री अजय कुमार,उपाध्यक्ष द्वय श्री तुषार सिंह तथा श्री अखिलेश मिश्रा सचिव द्वय श्री संजय तिवारी तथा जेपी शर्मा, सहित सेवा फाउंडेशन के श्री एस के जैन, श्री संजीव नैय्यर, श्री मुकेश गुप्ता, सत्यवान नायक सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे।

सर्वप्रथम बीएसपी ऑफिसर्स एजुकेशन एंड वेलफेयर ट्रस्ट एवं सेफी के चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर, श्री परविंदर सिंह श्री अंकुर मिश्रा, तथा सेवा फाउंडेशन के श्री एस के जैन, श्री संजीव नैय्यर,श्री मुकेश गुप्ता ने स्वामी विवेकानंद के तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।तत्पश्चात उपस्थित सदस्यों ने पुष्पांजलि देकर स्वामी विवेकानंद जयंती में अपनी भागीदारी दी।

सेफी, चेयरमैन तथा ओए के अध्यक्ष श्री नरेंद्र कुमार बंछोर ने अपने स्वागत उद्बोधन तथा स्वामी विवेकानंद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचार आज भी हमें श्रेष्ठ कार्य के लिए प्रेरित करते हैं। उनका जन्मदिन राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद ने कहा है कि “जीव सेवा ही, शिव सेवा है।”इसी भाव को ध्यान में रखते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सेवा फाउंडेशन के साथ मिलकर विकलांग बच्चों के कल्याण हेतु स्वामी विवेकानंद सेवा केंद्र का शुभारंभ किया है।

मानवता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। स्वामी विवेकानंद हमारे प्रेरणा स्रोत है उनके मार्ग का अनुसरण करते हुए ऑफिसर्स एसोसिएशन ने सामाजिक सेवा का यह बीड़ा उठाया है। इसमें आप सभी का सहयोग अपेक्षित है।
इसी क्रम में सेवा फाउंडेशन के श्री एस के जैन ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद के आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं। उन्होंने मानव सेवा को सर्वोपरि माना है। आज सेवा फाउंडेशन भी ऑफिसर्स एसोसिएशन के इस प्रयास में अपनी सहभागिता देते हुए इस सेवा कार्य को बखूबी अंजाम देने हेतु कृत संकल्पित है।

कार्यक्रम के अंत में ऑफिसर्स एसोसिएशन के महासचिव  परविंदर सिंह ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद हमारे हृदय सम्राट है। उनके द्वारा दिखाए गए मार्ग आज हमें मानवता की सेवा के लिए प्रेरित करते हैं। यही वजह है कि ऑफिसर्स एसोसिएशन अपने सामाजिक कार्यों को बड़ी सिध्दता के साथ अंजाम देते आ रहा है।इस कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार श्री सत्यवान नायक ने किया।



scroll to top