मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.)के निर्देशन मे मुंगेली पुलिस ने सार्वजनिक सड़क पर लड़को द्वारा मोटरसायकल मे केक रखकर काटने वाले के विरूद्ध अपराध दर्ज कर किया गया प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

मुंगेली पुलिस एक्शन मोड मे, सार्वजनिक आम सड़क पर केक काटने वालो के विरूद्ध दर्ज अपराध

मुंगेली पुलिस ने आनंद चांट भंडार रोड आगर नदी के उपर बने पुल पर हंगामा करते हुए केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाने वाले 07 युवकों को किया गया गिरफ्तार
मुंगेली 14 नवंबर 2025 :- पुलिस अधीक्षक श भोजराम पटेल के द्वारा समीक्षा बैठक मे जिले के समस्त राजपत्रित एवं थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि जिले मे लोगों की शांति एवं सुरक्षा, यातयात सुदृण व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये सार्वजनिक रोड, हाइवे सड़क मे जन्मदिन उपद्रव करते हुये केक काटने वाले एवं असामाजिक तत्वों मे कार्यवाही किया जावें।
इसी तारतम्य मे 13.11.2025 को मुंगेली शहर मे आनंद चाट भंडार रोड आगर नदी के ऊपर बने पुल मे रोड आम जगह पर अवरूद्ध कर विनय साहू पिता मोहन निवासी रामगढ़ मुंगेली के जन्मदिन पर युवकों के द्वारा शोरगुल मचाते हुये केक काटकर आने जाने वाले लोगो को परेशान कर सार्वजनिक उपद्रव करने की सूचना पर थाना सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल की टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये युवको के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली मुंगेली मे अपराध क्रमांक 506/25 धारा 126(2), 270, 3(5) बीएनएस कायम कर कटा केक, 04 नग मोटर सायकल को जप्त कर
आरोपी .विनय साहू पिता मोहन 19 वर्ष निवासी रामगढ़ मुंगेली रोशन पटेल पिता सूरज 18 वर्ष 06 माह निवासी अग्रवाल अस्पताल के पास मुंगेली सोमेश उपाध्याय पिता दिनेश 19 वर्ष निवासी विनोबानगर मुंगेली रायल खाण्डेय पिता प्रेमुदास 19 वर्ष निवासी महाराणा प्रताप वार्ड मुंगेली. प्रजवंल सोनकर पिता विजय 18 वर्ष 11 माह निवासी विवेकानंद वार्ड मुंगेली .चिरजंवी जांगडे़ पिता लक्ष्मीनारायण उम्र 18 वर्ष 07 माह निवासी मजगांवपारा . आकाशदीप पिता इलयाकिनदिन 18 वर्ष 02 माह निवासी मजगांवपारा.चन्द्र प्रकाश यादव पिता हरेन्द्र 19 वर्ष निवासी लोरमी बायपास मुंगेली के द्वारा सार्वजनिक रूप से मोटर सायकल मे केक रखकर उपद्रव करते हुये एवं आने जाने वाले लोगो को परेशान करते पाये जाने पर सभी अनावेदकों को प्रतिबंधात्मक इश्तगाशा तैयार कर धारा 170 बीएनएसएस के तहत विधिवत गिरफ्तार कर अधिक से अधिक राशि की बाउण्ड ओव्हर कार्यवाही हेतु इश्तगाशा न्यायालय पेश किया गया।
अपील:- मुंगेली पुलिस अधीक्षक पटेल ने आम लोगों एवं नवयुवकों से अपील की है कि सार्वजनिक स्थान सड़को एवं चौक चौराहों पर जन्मदिन के मौके पर केक ना काटें एवं आवागमन बाधित ना करें।


